Karishma Tanna wedding: करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में शुरू, इस डिजायनर का आउटफिट पहनेंगी एक्ट्रेस

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की राजस्थान में शादी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुंबई में शादी और मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी हाल में गोवा में हुईं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 4:04 PM
an image

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की राजस्थान में शादी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुंबई में शादी और मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी हाल में गोवा में हुईं. अब अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ अपनी शादी के लिए तैयार हैं. इस जोड़ी के लिए शादी का जश्न गोवा में शुरू हो चुका है.

आज होगी हल्दी सेरेमनी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, करिश्मा और वरुण के शादी के फंक्शन आज यानी गुरुवार से शुरू हो जायेंगे, जिसकी शुरुआत शाम को हल्दी सेरेमनी से होगी. रिपोर्ट के अनुसार, “उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अपने सभी कार्यों की योजना बनाई है. आज का हल्दी कार्यक्रम सिर्फ परिवार और बेहद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी होगी.

शुक्रवार को होगी मेहंदी सेरेमनी

बताया जा रहा है इसके बाद शुक्रवार को मेहंदी सेरेमनी होगी, जहां दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष मिलन का जश्न मनाने के लिए मौजूद रहेंगे. इसमें भी मेहमानों की संख्या सीमित रखी गई है. करिश्मा और वरुण दोनों ही सजावट को बेहद खास और अलग दिखाना चाहते हैं. इस मौके पर फूलों और पेस्टल कलर्स का बोलबाला होगा.

फाइव स्टार होटल में होगी शादी

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, शादी शनिवार शाम मैक्सिमम सिटी के एक फाइव स्टार होटल में होनी है. इस फंक्शन में करिश्मा तन्ना के कुछ करीबी दोस्त अनीता हसनंदानी, रिधिमा पंडित और एकता कपूर सहित कई सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि, शादी में परोसा जाने वाला भोजन तीन दिनों तक शाकाहारी रहेगा.

Also Read: अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला बंगला, नये मालिक इस वजह से तोड़ेंगे घर!
इस डिजायनर के आउटफिट पहनेंगी करिश्मा तन्ना

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा तन्ना के सभी आउटफिट्स को फेमस डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया द्वारा डिजाइन किया गया है. शादी गुजराती और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों का मिश्रण होगी. चूंकि वरुण, जो मैंगलोर के रहने वाले है, एक साउथ इंडियन है. इसलिए शादी में वो वरुण के रीति-रिवाज और परंपराओं को शामिल करना चाहती हैं.

वीडियो में एक्ट्रेस ने खुद किया था कंफर्म

हाल ही में करिश्मा तन्ना, वरुण संग मार्केट में दिखी थीं. इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में पैपराजी ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा था. इस पर संजू एक्ट्रेस ने कहा था, “हां, मेरी शादी हो रही है”. वहीं तारीख पूछने पर उन्होंने हाथ से पांच का इशारा किया. वहीं 5 फरवरी कहने पर उन्होंने हामी भरी थी.

Exit mobile version