12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karmaanya: आ रहा है बॉलीवुड में वीएफएक्स और मिथोलॉजी का सबसे बड़ा धमाका, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड में जल्द ही एक ऐसी फिल्म आने वाली है जिस में में इंडियन फोकलोर और आधुनिक सिनेमा का अद्भुत मेल देखने को मिलने वाला है, इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और इस फिल्म से प्रतीक जैन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.

प्रतीक जैन की पहली फिल्म कर्मण्य

Karmaanya: बॉलीवुड में जल्द ही एक ऐसी फिल्म आने वाली है, जिसने पहले से ही लोगों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. यह फिल्म है कर्मण्य , जिसमें प्रतीक जैन अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. टीजर में इंडियन फोकलोर और मॉडर्न सिनेमा का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है, जो इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाता है.

टीजर की धमाकेदार शुरुआत

कर्मण्य के टीजर की शुरुआत ऐसे विजुअल्स से होती है, जो आपको एक दम जंगल के बीच ले जाते हैं. इसमें एक टाइगर और डियर की चेज दिखाई गई है, इसके बाद एक ईगल की उड़ान और शेर की दहाड़ सबको मंत्रमुग्ध कर देती है. इस दौरान बैकग्राउंड में चल रही ट्राइबल म्यूजिक टीजर को और भी रोमांचक बना देती है. इसके बाद एक ग्रैंड मंदिर का प्रवेश द्वार दिखाया गया है, फिर आती है प्रतीक जैन की धमाकेदार एंट्री, जो एक दहाड़ते हुए हाथी के साथ होता है. यह सीन फिल्म की ग्रैंडनेस को बखूबी बयां करता है.

निर्देशक टीनू वर्मा का विजन 

फिल्म के निर्देशक  टीनू वर्मा इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि कर्मण्य एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें इंडियन फोकलोर के साथ इंडो-अमेरिकन सिनेमा का मेल है.फिल्म का टीजर लेवल एक छोटी सी झलक है, फिल्म का लेवल इस से भी बड़ा होगा.

Karmaanya
Karmaanya

भारी वीएफएक्स का यूज

कर्मण्य एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को अपनी भव्यता और शानदार वीएफएक्स के जरिए से एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी. इस फिल्म में पावर, धोखा, और किस्मत के खेल की कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. फिल्म का मुख्य सेटिंग अरण्यम के रहस्यमयी जंगल में है.

फिल्म की स्पेशिलिटी

कर्मण्य  को राजीव खिंची और बॉबी शाह द्वारा निर्मित किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट न केवल भारत में बल्कि कई अन्य देशों में भी शूट किया जाएगा. इस फिल्म में प्रतीक जैन के साथ कई बड़े सितारों को शामिल किया गया है, जिनकी अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी.

कर्मण्य फिल्म कब रिलीज होगी और इसकी क्या खासियत है? 

कर्मण्य फिल्म 2025 में रिलीज होगी. यह एक ग्रैंडवीएफएक्स और मिथोलॉजी फिल्म है, जिसमें इंडियन फोकलोर और मॉडर्न सिनेमा का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा.

फिल्म की रिलीज

कर्मण्य को 2025 में रिलीज किया जाएगा और यह दर्शकों के लिए एक ग्रेट एक्सपीरियंस साबित होगी . यह फिल्म इंडियन सिनेमा के लिए प्राउड का मोमेंट है, जो अलग अलग तत्वों को जोड़कर एक इमरसिव सिनेमैटिक जर्नी को पेश करेगी. 

Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें