16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kartik aaryan ने कहा कि मैं इतने लम्बे समय से सिंगल हूं कि साल की गिनती भी भूल गया हूं

कार्तिक आर्यन ने इस खास बातचीत में चंदू चैंपियन, अपने सिंगल स्टेटस से लेकर आउटसाइडर के तौर पर मौजूदा संघर्ष को सामने लाया है.

kartik aaryan इनदिनों अपनी फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सुर्खियों में हैं. कबीर खान निर्देशित यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है. कार्तिक बताते हैं कि इस फिल्म से जुड़ना उनके लिए किसी रिवॉर्ड से कम नहीं है. उनकी इस फिल्म और करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत 

आपके लिए चैंपियन की क्या परिभाषा है ?

मुझे लगता है कि तमाम मुश्किल हालातों के बावजूद अपने लक्ष्य के तरफ बढ़ते रहना फिर चाहे आप जीते या नहीं जीते लेकिन हार नहीं मानते वही मेरे लिए चैंपियन है. मैंने कहीं पढ़ा था कि प्रत्येक प्रतियोगी जिसने कभी विश्वास नहीं खोया वह चैंपियन है.

आपकी जिंदगी में चैंपियन वाली फीलिंग कब आयी थी ? 

मुझे लगता है कि मैं अभी भी जिंदगी में बहुत कुछ सीख रहा हूं. अभी लम्बा सफर तय करना है. कभी भी ऐसा लगेगा कि मैं चैंपियन बन चुका हूं,तो मैं शायद ही आगे बढ़ने की कोशिश कर पाऊंगा. आगे बढ़ने के लिए मुझे इन सब शब्दों में उलझना नहीं है.  


चंदू चैंपियन फिल्म में आपके लिए सबसे ज्यादा अपीलिंग क्या था ? 

इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत पसंद आयी थी और कबीर खान सर का होना इसमें सचमुच बहुत ही खास मेरे लिए था.  जिस तरह से वह डिटेलिंग और चीजों में फोकस्ड रहते हैं.वह अपना काम पूरी प्लानिंग के साथ करते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर इस फिल्म के लिए कोई और हो सकता है. मैंने पूरी फिल्म के दौरान इस बात का ध्यान रखा कि मैं उनके भरोसे पर हमेशा खरा उतरूं. 


यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है, उनसे आपकी मुलाकात कैसी रही थी ?

वे बहुत ही पाजिटिविटी के साथ मिले। उन्होंने कई सारी  कहानियां बतायी, जो उनके विल पावर और माइंड  के स्ट्रेंथ को बयां करती थी.उनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. 


आपकी सबसे बड़ी सीख क्या रही ?

कभी भी हार नहीं मानने वाला एटीट्यूड मैंने उनसे लिया है. 


फिल्म के ट्रेलर में चंदू को प्लेन में डरते दिखाया है , निजी जिंदगी में आपका डर क्या है ?

 मैं बताना चाहूंगा कि मुझे भी फ्लाइट में काफी डर लगता है. पानी से भी डरता था खासकर अंडरवाटर स्विमिंग. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी फिल्म के अंदर कभी स्विमिंग करूंगा. यहाँ पर स्विमिंग पर बहुत कुछ करना था.  मुझे अच्छे से स्विमिंग नहीं आती थी. इस फिल्म के लिए मैंने स्क्रैच से स्विमिंग सीखा. मुझे लगता है कि अपने उस डर को मैंने इस फिल्म के दौरान कम किया.


फिल्म में विजय राज आपके कोच हैं , जो आपको हमेशा मोटिवेट कर रहे हैं ,  निजी जिंदगी में आपका मेंटर कौन है ?

 मेरी मां , वह जिंदजी के हर मोड़ पर मुझे काफी कुछ सीखाती हैं।मैंने उनकी जिंदगी से बहुत कुछ सीखा है. उनकी वजह से ही मैं जमीन से जुड़ा रह पाता हूं.  वह हमेशा मुझे हड़का के रखती हैं. 


बॉलीवुड एक्टर्स की पसंद आमतौर पर पिज्जा , पास्ता, पेस्ट्री  जैसी चीजें होती हैं लेकिन आपकी पसंद रसमलाई है , जिसकी पिछले कुछ समय से काफी चर्चा हो रही है ?

हां , मैं ग्वालियर जैसे छोटे शहर से हूं. यही सब खाकर बड़ा हुआ हूं. मैं खाने की अलग- अलग वैरायटी को आजमाता जरूर हूं,लेकिन दाल, चावल और रोटी  और भारतीय मिठाई रसमलाई मेरी पसंद हैं. मुझे नहीं लगता कि मेरी पसंद कभी बदलेगी.


आपका फिटनेस इनदिनों सुर्ख़ियों में हैं?

मैं आगे भी इसे  ऐसे ही मेन्टेन करने वाला हूँ.  काफी मेहनत लगी है.मेरी लाइफस्टाइल अच्छी हो गयी है. अभी मेरा वजन ७३ किलो है,जब मैंने शुरू किया था तो मेरा वजन ९० किलो था.  मैंने फिल्म फ्रेड्डी के लिए वह किया था और उसके बाद सीधे इस फिल्म से जुड़ गया. मैं मीठे का शौक़ीन हूं तो बेली फैट को हटाने में काफी मेहनत गयी.

   
खबरें हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पहले मुरलीकांत की बायोपिक करनेवाले थे ?

मुझे जहां तक पता है कि उस वाली फिल्म से साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान सर जुड़े नहीं थे.  


मौजूदा दौर में संघर्ष क्या है खासकर आउटसाइडर होने की वजह से?

स्टार किड जो हैं ,वो बिना काम के भी सुर्ख़ियों में रहते हैं. उनके बारे में उनके रिश्तेदार भी बात करते हैं. हमारे लिए कोई नहीं होता है, हालाँकि हाल ही में मनोज बाजपेयी सर ने अपने एक इंटरव्यू में युवा कलाकारों में मेरे काम को भी सराहा तो अच्छा लगा,लेकिन ऐसा बहुत कम लोग करते हैं.इंडस्ट्री के इनसाइडर तो शायद ही कभी हमारे बारे में बात करते हैं.  


निजी जिंदगी में क्या कुछ खास चल रहा है ?
मैं काफी समय से सिंगल हूं.कितने सालों से हूं. यह मैं काउंट भी नहीं कर सकता हूं कि कितने सालों से हूं  
मुझे सिंगल होने का कोई दुःख नहीं है.इस वक़्त मैं बहुत ज्यादा अपने काम में बिजी हूं और मैं कुछ समय के लिए ऐसे ही रहना चाहता हूं. परिवार वाले भी  खुश हैं कि मैं अपने काम में बिजी हूं.

चंदू चैंपियन से टिकट खिड़की पर कितने कलेक्शन की उम्मीद है ?

मैं कोई नंबर दिमाग में नहीं रखना चाहता हूँ।  इस फिल्म को करने का मौका ही मेरे लिए बहुत बड़ा रिवॉर्ड था।  आप देखेंगी तो आपको समझेगा कि कितनी मेहनत  गयी है।  मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ही प्राउड फील करता हूं तो मेरे लिए रिवॉर्ड पहले से ही आ गया है।  


आपके आनेवाले प्रोजेक्ट ?

अभी भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहा हूं , दिवाली में वह रिलीज होगी। 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें