Koki Poochega सीरीज से कोरोना सर्वाइवर से Kartik Aaryan करेंगे बातचीत, फैलाएंगे लोगों के बीच जागरूकता

Kartik Aaryan अपनी नई वीडियो सीरीज लेकर आये है, जिसका नाव है कोकी पूछेगा. इस सीरीज में वो कोरोना वायरस से जंग लड़े चुके लोगों और पुलिस, डॉक्टर सोशल वर्कर्स से बात करेंगे.

By Divya Keshri | April 12, 2020 8:57 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लगातार जागरुक करते आ रहे है. कार्तिक सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये फैंस और लोगों को अपने घरों पर ही रहने की अपील कर रहे है. अब कार्तिक अपनी नई वीडियो सीरीज लेकर आये है, जिसका नाव है ‘कोकी पूछेगा’. इस सीरीज में वो कोरोना वायरस से जंग लड़े चुके लोगों और पुलिस, डॉक्टर सोशल वर्कर्स से बात करेंगे.

Also Read: कोरोना पॉजिटिव फ्रेंड जोआ के साथ Varun Dhawan ने किया LIVE चैट, बताया क्या-क्या होता है संक्रमण में आने पर…

कार्तिक आर्यन ने अपनी इस वीडियो सीरीज की शुरुआत करते हुए एक छोटा सा टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ ही पूरा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. वीडियो में कार्तिक कहते हैं कि उन्होंने अभी तक किसी का इंटरव्यू नहीं लिया है, सिर्फ इंटरव्यू दिए हैं. ऐसे में वे बहुत सी गलतियां करेंगे. लेकिन कोरोना वायरस के बारे में बात कर जागरूकता फैलाएंगे.

उन्होंने पहले एपिसोड में गुजरात की सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया. सुमिति अपनी बहन के साथ बेकरी की शॉप चलाती हैं. कार्तिक ने बताया कि सुमिति टूथब्रश तक ऑर्गैनिक इस्तेमाल करती थीं, वह पूरी तरह हाइजीन मेंटेंन रखती हैं और विटमिन सी की गोलियां भी खाती हैं. इसके बावजूद उन्हें कोरोना हो गया. उन्होंने बताया कि बस सुमिती ट्रैवल लवर हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. वह फिनलैंड गई थीं, वहीं से कोरोना पॉजिटिव होकर आयी.

सुमिति ने बताया कि पहले लक्षण के बाद ही वह अपने परिवार से तुरंत दूर हो गई थीं. उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया. वह घरवालों से वीडियोचैट से बात कर रहती थीं. वह खुद ड्राइव करके हॉस्पिटल गईं. उन्होंने पूरा प्रिकॉशन रखा.

इससे पहले भी कार्तिक ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों की मदद के लिए पीएम केयर फंड में 1 करोड़ का योगदान भी दिया है. वहीं, बॉलीवुड के मोनोलॉग किंग माने जाने वाले कार्तिक आर्यन ने कुछ समय पहले एक मोनोलॉग बनाकर जनता को घर में रहने के लिए कहा था. कार्तिक का ये वीडियो बहुत वायरल हुआ था और इसकी चर्चा हर तरफ थी. इस वीडियो की तारीफ पीएम मोदी ने भी की थी.

Exit mobile version