18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kartik Aaryan: कुछ ऐसा रहा है कार्तिक की पिछली 5 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या भूल भुलैया 3 बनेगी उनके लिए All-Time Blockbuster

कार्तिक आर्यन अब भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले है, उनकी पिछली फिल्म्स का हाल देखते हैं . क्या भूल भुलैया 3 उनके लिए एक और ब्लॉकबस्टर बन पाएगी ? यह देखना बहुत इंट्रेस्टिंग होगा जब यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.

Kartik Aaryan: बॉलीवुड के रूह बाबा यानी आर्यन अपने फैन्स को रुह बाबा का जादू दिखाने के लिए liye तैयार हैं . उनकी नई फिल्म भूल भुलैया 3 1 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बॉक्स p ऑफिस पर  सिंघम अगेन से बड़ा क्लैश होगा. चलो देखते हैं कार्तिक की पिछली 5 फिल्म्स का बॉक्स ऑफिस पर हाल क्या रहा और क्या भूल भुलैया 3 उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म्स की लिस्ट में शामिल होगी.

1. चंदू चैंपियन(2024): एक घर खराबी 

कार्तिक की फिल्म चंदू चैंपियन को काफी  अप्रीशीएट किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ ₹65.50 करोड़ ही कमा पायी . यह ऑलमोस्ट ₹70 से ₹140 करोड़ की कॉस्ट पर बनी थी, इसलिए इससे “लोसिंग वर्डिक्ट” मिला. मतलब , फिल्म ने अपनी इन्वेस्टमेंट का कुछ हिस्सा भी रिकवर नहीं किया.

2. सत्यप्रेम की कथा(2023): एक हिट फिल्म 

सत्यप्रेम की कथा में  कार्तिक ने कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर की थी, फिल्म लोगों को खूब पसंद आई और इसकी वर्ल्ड वाइड कलेक्शन ₹80.35 करोड़ रही. यह फिल्म”प्लस वर्डिक्ट” पर रही, मतलब इसने अपनी इन्वेस्टमेंट रिकवर की और कुछ प्रॉफिट भी दिया.

Kartik Aryan
Kartik aryan

3. शहजादा(2023): एक फ्लॉप 

शहजादा , जो की अल्लू अर्जुन की फिल्म आला वैकुण्ठपुर्रमुलू का हिंदी रीमेक है, बॉक्स ऑफिस पर फेल रही . इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शंस सिर्फ ₹32.50 करोड़ थी. क्रिटिक्स ने इस फिल्म को भी काफी बेकार बोला.

4. भूल भुलैया 2 (2022): सुपर हिट 

भूल भुलैया 2 ने 2022 में कार्तिक की सबसे बड़ी हिट बन कर ₹185.57 करोड़ कमाए. इस फिल्म की सक्सेस की वजह से अब भूल भुलैया 3 से बहुत उम्मीदे हैं.

5. लव आज कल(2020): एक नया फ्लॉप 

लव आज कल में कार्तिक ने सारा अली खान के साथ काम किया. यह फिल्म ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई, बल्कि क्रिटिक्स ने इसकी परफॉरमेंस को भी स्लैम किया . इसकी वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ ₹37.74 करोड़ थी.

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस क्या करेगा ?

अब सभी लोगों की नजर भूल भुलैया 3 पर है. क्या यह फिल्म कार्तिक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन पाएगी ? फिल्म के ट्रेलर से ही फैन्स एक्साइटेड हैं, और बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश भी देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा का नया खेल, कार्तिक का बॉक्स ऑफिस का जादू चल पाएगा या होगी सिंघम से टक्कर में हार

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: रूह बाबा का नया खेल, कार्तिक का बॉक्स ऑफिस का जादू चल पाएगा या होगी सिंघम से टक्कर में हार

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: रिलीज के 6 दिन पहले एडवांस बुकिंग की लड़ाई का महासंग्राम, जानिए कौन सी फिल्म पड़ रही है किस पर भारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें