कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील किया है कि सभी अपने- अपने घरों में ही रहें और बाहर ना निकले. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों को जागरुक करने में लगे हुए है. अब एक्टर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है. इसके साथ ही इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है.
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, ‘जिसमें वह एक कार की छत पर खड़े होकर वहां इकट्ठा हुई भीड़ को देख हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं. कार्तिक ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज सपना आया कि मुझे वैक्सीन मिल गई है.’
इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बायोटेक्नोलॉजी जो पढ़ी है भाई ने.’ इस पर कार्तिक ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, ‘आप एक भाई को बायोटेक्नोलॉजी से अलग कर सकते हैं, लेकिन भाई से बायोटेक्नोलॉजी को अलग नहीं कर सकते,.’ एक अन्य यूजर ने कहा, भाई एक्टिंग छोड़ कर डॉक्टरी करने लगे हो क्या. वहीं, एक और यूजर ने कहा, इसलिय तो इसे सपना कहते है.
वहीं, कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में एक्टर कार्तिक आर्यन के काम की तारीफ की थी. कंगना ने कहा, ‘टैलेंटेड लोग, जैसे प्यार का पंचनामा के एक्टर कार्तिक आर्यन, मैंने उनकी फिल्में देखी नहीं हैं, लेकिन वे बेहद प्रतिभावान हैं. जैसे कि अक्षय कुमार खिलाड़ी थे, उनका अपना चार्म है, उन्हें आमिर खान होने की जरूरत नहीं थी, वे अक्षय कुमार बने रहे और अब यह उनकी विरासत है. लोगों को अपने व्यक्तित्व को बरकरार रखना चाहिए. अगर कोई कार्तिक आर्यन की नकल करना चाहे तो नहीं कर सकता, है न? या गोविंदा की भी नकल नहीं कर सकता क्योंकि वे असली प्रतिभा के धनी हैं और मुझे ऐसे ओरिजिनल टैलेंट पसंद हैं.’
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में कोरोना वायरस पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो लोगों को ‘प्यार का पंचनामा’ वाले अपने स्टाइल में कोरोना वायरस को लेकर मोनोलॉग डायलॉग शेयर किया था. इस डॉयलॉग के जरिये उन्होंने लोगों को सलाह दी थी कि घर से बाहर न निकले और जागरूक बनें. अब इसी वीडियो के डायलॉग्स के साथ वो रैप करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पीएम मोदी ने भी शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, ‘यह युवा अभिनेता आपसे कुछ कहना चाहता है… ये समय है ‘ज्यादा सावधान’ रहने का और करो ‘कोरोना का पंचनामा’.