24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth 2020 : शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाएंगी ये एक्‍ट्रेसेस, पति की लंबी उम्र के लिए रखेंगी व्रत, PHOTOS

karwa chauth 2020 bollywood celebs first karwa chauth neha kakkar kajal aggarwal niti taylor sangeeta chauhan kamya punjabi mihika bajaj photos bud : करवा चौथ का व्रत इस बार 4 नवंबर को है. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. करवा चौथ का व्रत केवल सजने संवरने का ही पर्व नहीं है, बल्कि करवा माता में पूरी तरह से आस्था रखकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह त्यौहार है. यह त्‍योहार बॉलीवुड सेलेब्‍स भी बेहद खूबसूरती से मनाती हैं. इस साल बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्र‍ियां है जो पहली बार पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी.

Karwa Chauth 2020 : करवा चौथ का व्रत इस बार 4 नवंबर को है. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. करवा चौथ का व्रत केवल सजने संवरने का ही पर्व नहीं है, बल्कि करवा माता में पूरी तरह से आस्था रखकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह त्यौहार है. यह त्‍योहार बॉलीवुड सेलेब्‍स भी बेहद खूबसूरती से मनाती हैं. इस साल बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्र‍ियां है जो पहली बार पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी.

काजल अग्रवाल

जानीमानी एक्‍ट्रेस काजल अग्रवाल की 30 अक्‍टूबर को बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी हुई है. काजल ने शादी में डिजाइनर अनामिका खन्ना के रेड और पिंक गुलाबी कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लगी थीं, वहीं गौतम मैचिग पिंक शेरवानी में दिखे थे. उनकी शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. काजल का भी ये पहला करवा चौथ का व्रत है. ऐसे में वह इसे खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी.

नेहा कक्‍कड़

संगीत जगत की जानामाना नाम नेहा कक्‍कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े धूमधाम से रोहनप्रीत संग शादी की. उनकी शादी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. इस प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ नेहा और रोहनप्रीत के करीबी दोस्‍त और परिवारवाले शामिल हुए थे. दोनों ने इस मौके को खास बनाने को कोई मौका नहीं छोड़ा. नेहा कक्‍कड़ अपने हर इवेंट को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती, ऐसे में उनका यह पहला करवा चौथ है, जाहिर है कुछ नया और बेहद खूबसूरत होगा.

नीति टेलर

टीवी एक्‍ट्रेस नीति टेलर ने 13 अगस्त को परीक्षित बावा के साथ एक प्राइवेट फंक्‍शन में सात फेरे लिए. उनकी शादी की तसवीरों ने जमकर सुर्खियां बटोरीं थीं. परीक्षित बावा एक आर्मी ऑफिसर हैं. नीति टेलर का यह पहला करवा चौथ है, उनके लिए यह पर्व काफी खास है.

संगीता चौहान

टीवी एक्ट्रेस संगीता चौहान ने इसी साल 30 जून को अभिनेता मनीष रायसिंघन से शादी की. दोनों की मास्‍क लगाकर शादी की सभी रस्‍मों का निभाया. दोनों की तसवीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. संगीता पिंक कलर के सलवार कमीज में बेहद खूबसूरत दिखी थीं. संगीता का भी यह पहला करवा चौथ है.

काम्‍या पंजाबी

छोटे पर्दे की जानीमानी अभिनेत्री काम्‍या पंजाबी ने इसी साल फरवरी में ब्‍वॉयफ्रेंड शलाभ डांग से शादी की थी. उनका भी यह पहला करवा चौथ है. फैंस उनकी तसवीरों का इंतजार कर रहे हैं.

मिहीका बजाज

मिहीका बजाज और राणा दग्गुबती ने 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंधे थे. इस शादी में करीबी लोगों और करीबी दोस्‍त ही शामिल हुए थे. इस बार मिहिका का पहला करवा चौथ है.

https://www.instagram.com/p/CDjIfhRDSMc/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें