Karwa Chauth 2022: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए नहीं रखेंगी उपवास

आज पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बी-टाउन में भी कई अभिनेत्रियां है, जो अपने पति के लिए व्रत रखेंगी. वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसा भी है, जो व्रत नहीं रखेगी. इसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और बिपाशा बासू का नाम शामिल है.

By Ashish Lata | October 13, 2022 2:30 PM
undefined
Karwa chauth 2022: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए नहीं रखेंगी उपवास 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का रणबीर कपूर संग पहला करवाचौथ है. दोनों जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले है. ऐसे में आलिया को इन-दिनों उपवास नहीं करने की सलाह डॉक्टरों ने दी है.

Karwa chauth 2022: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए नहीं रखेंगी उपवास 7

बचना ऐ हसीनों ब्यूटी बिपाशा बसु भी अपने हैंडसम हंक पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. ऐसे में बच्चे की वजह से अदाकारा इस बार करवा चौथ का व्रत नहीं रखेंगी.

Karwa chauth 2022: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए नहीं रखेंगी उपवास 8

करवा चौथ पर करीना कपूर खान का अलग ही अंदाज है. अभिनेत्री का मानना ​है कि उन्हें अपने प्यार को साबित करने के लिए अपने पति सैफ अली खान के लिए उपवास करने की आवश्यकता नहीं है. ये बात एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कही थी.

Karwa chauth 2022: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए नहीं रखेंगी उपवास 9

मीरा राजपूत ने साल 2015 में शाहिद कपूर से शादी की. मीरा भी व्रत करने में भरोसा नहीं रखती है. एक्ट्रेस ने बीते साल एक पोस्ट शेयर कर कहा था, वह शाहिद से प्यार करती है, तो वह खाना भी पसंद करती है, लेकिन अगले साल इसे आजमाने की कोशिश करेगी. ऐसे में इस बार अदाकारा व्रत रख रही हैं, या नहीं ये जानना काफी दिल्चस्प होगा.

Karwa chauth 2022: आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक, ये अभिनेत्रियां अपने पति के लिए नहीं रखेंगी उपवास 10

रिया कपूर ने पिछले साल करण बुलानी से शादी की थी. हालांकि, जब करवा चौथ का समय था, तो अभिनेत्री ने एक नोट लिखा, जिसमें कहा गया था कि वह और करण दोनों इसमें विश्वास नहीं करते हैं, हालांकि, वे उन महिलाओं का सम्मान करते हैं, जो व्रत में विश्वास करती हैं.

Next Article

Exit mobile version