19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasautii Zindagi Kay फेम ‘प्रेरणा’ का बोल्‍ड फोटोशूट वायरल, ट्रांसपेरेंट गाउन में दिखा हॉट अवतार

kasautii zindagi kay 2 fame prerna aka erica fernandes in transparent dress photos viral on social media actress bold and hot photos fans says meri crush ho bud : टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना 'जुदा कर दिया' रिलीज हुआ है. एरिका असल जिंदगी में काफी बोल्ड औऱ खूबसूरत है. फैंस उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा के नाम से बखूबी जानते है.

Erica Fernandes in Transparent Dress : टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना ‘जुदा कर दिया’ रिलीज हुआ है. एरिका असल जिंदगी में काफी बोल्ड औऱ खूबसूरत है. फैंस उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा के नाम से बखूबी जानते है. अब एक्‍ट्रेस का लेटेस्‍ट फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसे देख कोई भी उनका दीवाना बन जाएगा. इन तसवीरों में वो ब्‍लैक ट्रांसपेरेंट गाउन में नजर आ रही हैं.

एरिका फर्नांडीज थाई स्लिट ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही है. उन्‍होंने स्‍टाइलिश ईयररिंग्‍स पहनी है. बालों का बन बनाया है और हाई हिल्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. चेहरे पर बालों की लटे उनके लुक को और दिलकश बना रही हें. एरिका यह फोटोशूट फैंस को बेहद पसंद आ रही है और लोग जमकर उनकी तसवीरों पर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ शाइनिंग इन ब्‍लैक.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपको नया प्रोजेक्‍ट बताएं, हम आपको टीवी का दोबारा देखने के लिए बेताब हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ उफ्फ आपकी ये अदा.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए, तेरा चेहरा जब नजर आए.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमेशा की तरह खूबसूरत.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप मेरी क्रश हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमेशा चमकते रहो.’

इससे पहले एरिका का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस ब्राइडल लुक में पोज देती नजर आई थी. दरअसल, ये लुक उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो ‘जुदा कर दिया’ के लिए अपनाया था. इस गाने में उनके साथ हर्षद चोपड़ा भी है. बता दें कि एरिका ने टेलीविजन की शुरुआत 2016-17 में प्रसारित शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी से की थी.

Also Read: सुहाना खान ब्‍लैक क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ सोचता हूं हर कागज पर…’

गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एरिका फर्नांडिस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. एक लाइव चैट के दौरान एरिका फर्नांडिस ने बताया था कि वह तीन साल से रिलेशनशिप में हैं लेकिन वह व्यक्ति इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता है. एरिका फर्नांडिस ने आगे कहा था कि मैं सिंगल नहीं हूं. मैं रिलेशनशिप में हूं और वह व्यक्ति इस इंडस्ट्री से नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें