33.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एरिका फर्नांडीज इस रोमांटिक शो से जल्द करेंगी टीवी पर वापसी, सामने आई ये डिटेल्स

छोटे पर्दे पर नए-नए शोज की बारिश हो रही है. आगामी महीनों में दिलचस्प डेली सोप और रियलिटी शो के लॉन्च के लिए तैयार हैं.

छोटे पर्दे पर नए-नए शोज की बारिश हो रही है. आगामी महीनों में दिलचस्प डेली सोप और रियलिटी शो के लॉन्च के लिए तैयार हैं. स्टार प्लस, कलर्स टीवी और ज़ी टीवी आईपीएल 2022 की परिणति के बाद अपनी प्रोग्रामिंग को बदलने के लिए नए शो पेश करेंगे.

कलर्स के शो में होंगी एरिका फर्नांडीज

जहां स्टार प्लस बन्नी चाउ होम डिलीवरी लॉन्च करेगा, वहीं कलर्स के पास हरफौल मोहिनी और मुस्कान की वजह तुम हो प्रीमियर के लिए लाइन में हैं. जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ तिवारी जल्द ही कलर्स पर एक दिलचस्प कहानी लेकर आएंगे और इसमें एरिका फर्नांडिस होंगी.

सौरभ तिवारी की रोमांटिक ड्रामा में होगी एरिका

हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो एरिका फर्नांडिस को कलर्स चैनल पर एक नए शो के लिए अप्रोच किया गया है. मधुबाला: एक इश्क एक जुनून, जिंदगी की महक जैसी हिट फिल्में देने वाले सौरभ तिवारी एक रोमांटिक गाथा का निर्माण करने के लिए तैयार हैं. निर्माता ने इस लव स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाने के लिए एरिका फर्नांडीस, सुरभि चंदना और मधुरिमा तुली से संपर्क किया है. अगर सब कुछ सही रहा तो एरिका आगामी शो में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

इन किरदारों से चर्चित हुईं एरिका फर्नांडीज

गौरतलब है कि, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में सोनाक्षी की भूमिका निभाने के बाद एरिका फर्नांडिस ने खासा लोकप्रियता हासिल की थी. शहीर शेख के साथ उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया था. बाद में उन्होंने कसौटी ज़िंदगी की 2 में पार्थ समथान के आपोजिट प्रेरणा की भूमिका निभाई. वो टीवी का एक चर्चित चेहरा हैं और सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं.

Also Read: कंगना रनौत ने सेलेब्स पर साधा निशाना, बोलीं- ईद पार्टी में की धाकड़ की तारीफ,लेकिन पब्लिकली चुप्पी क्यों?
इस वजह से ऑफ एयर हुआ ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’

एरिका का आखिरी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 दिलचस्प कहानी के बावजूद प्रभावशाली रेटिंग हासिल नहीं कर सका. कम टीआरपी के कारण तीन महीने के भीतर डेली सोप बंद हो गया. इस बीच ऐसी भी खबरे हैं कि एरिका को झलक दिखला जा के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel