19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kasautii Zindagii Kay फेम सीजेन खान इसी साल गर्लफ्रेंड संग करेंगे शादी, अब खुद किया ये खुलासा

टीवी एक्टर सीजेन खान अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह इस साल अपनी गर्लफ्रेंड अफशीन के साथ शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग बना रहे हैं.

टीवी एक्टर सीजेन खान (Cezanne Khan) अब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह इस साल अपनी गर्लफ्रेंड अफशीन (Afsheen) के साथ शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग बना रहे हैं. ये कपल तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहा है. सीज़ेन को टीवी के चर्चित सीरियल में से एक कसौटी जिंदगी की में अनुराग बसु की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.

इस साल अफशीन से शादी करेंगे सीजेन खान

अफशीन के लिए बिरयानी बनाने के बाद सीजेन खान ने 2020 में अफशीन को प्रपोज किया था. अफशीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहनेवाली हैं. कपल 2020 में शादी करना चाहते थे, हालांकि, कोविड -19 महामारी की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा.

शादी को लेकर कही ये बात

अफशीन के साथ अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए सीजेन ने द टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया, “हम तीन साल से साथ हैं और खुश हैं. अगर यह महामारी के लिए नहीं होता, तो हम अब तक शादी कर चुके होते. हम शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग बना रहे हैं. इस साल के अंत तक हम शादी कर लेंगे. वैसे भी, मुझे लगता है कि शादी करने के लिए कोई सही उम्र नहीं होती है.”

ऐसी लाइफ पार्टनर की तलाश में थे सीजेन खान

सीजेन खान ने इस बारे में भी खोला कि उन्होंने पहले अकेले रहना क्यों चुना? उन्होंने कहा, “मैं शादी करने की जल्दी में नहीं होना चाहता था. मैं किसी ऐसे लाइफ पार्टनर की तलाश में था जो सरल, पारिवारिक और ईमानदार हो. मैं भी ढूंढ रहा था कोई अच्छे मूल्यों वाला और जो हमारे रिश्ते का सम्मान करेगा और फिर मैं अफशीन से मिला.”

Also Read: शहनाज गिल ने लंबे ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को दिया जवाब, वायरल हुए चैट्स
सीजेन खान इन शोज में आयेंगे नजर

सीजेन खान टीवी शो कसौटी जिंदगी की में अपने परफॉरमेंस के साथ एक घरेलू नाम बन गया. बाद में उन्होंने एक लड़की अनजानी सी में डॉ ध्रुव मेहरा का किरदार निभाया. उन्हें आखिरी बार छोटे पर्दे पर सीता और गीता में देखा गया था, जो 2009 में प्रसारित हुई थी. सीज़ेन ने पिया के घर जाना है और सिलसिला चाहत के जैसे पाकिस्तानी दैनिक धारावाहिकों में भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें