इस वजह से ओटीटी ऑफर्स को स्वीकार करने से हिचकते हैं सीजेन खान, जानें वजह
कसौटी जिन्दगी की फेम अनुराग उर्फ सीजेन खान किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर को जल्द ही अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन, में नजर आने वाले हैं. अब उन्होंने ओटीटी ऑफर्स के बारे में बात की है.
कसौटी जिन्दगी की फेम अनुराग उर्फ सीजेन खान जल्द ही धारावाहिक अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन, में नजर आने वाले हैं. टीवी के इन सालों में हुए बदलाव से वह बहुत खुश हैं. कैरियर की इस सेकेंड इनिंग,कसौटी जिन्दगी की के वक्त के उनके स्टारडम से लेकर, उनकी शादी पर हुई उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश
शो अपनापन बदलते रिश्तों में आपको क्या खास लगा,जो आपने हां कहा?
एकता कपूर का यह शो है. मुझे जो भी करियर में नाम और प्रसिद्धि मिली है. वो एकता कपूर के शो कसौटी से ही मिली थी. दूसरी बात अपनापन शो की कहानी और मेरा किरदार काफी अलग है. दूसरे शोज की तरह नहीं है. आज हम सभी पैसों के पीछे दौड़ रहे हैं, जिससे हम अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम उनसे प्यार नहीं करते हैं. प्यार करते हैं. यह शो बहुत खूबसूरती से इस बात को रखती है .
अपने किरदार निखिल के लिए आपकी प्रेरणा क्या थी?
पर्सनल लाइफ के कुछ एक्सपीरिएंस हैं. आप अपने दोस्तों के साथ सीखते हो. एक्टर्स को अपने आसपास से सीखते रहना चाहिए, क्योंकि मैं शादीशुदा नहीं हूं, तो मैं अपने दोस्तों से ही रिफरेंस ले सकता था. मुझे जो ब्रीफ मिली थी और निर्देशक का जो विजन था.उन सबको मिलाकर मैंने ये किरदार गढ़ा.
सीरियल में आप सेलिब्रिटी शेफ बनें हैं, निजी जिंदगी में कितने अच्छे कुक हैं
मैं बहुत फूडी हूं इसलिए मैं कुकिंग को भी एन्जॉय करता है. मैं खुद को अच्छा कुक करार दे सकता हूं. मैं तंदूरी के अलावा अलग-अलग वैरायटी का खाना बना सकता हूं.
आपके लिए अपनापन की परिभाषा क्या है?
फैमिली है तो सबकुछ है. मेरे लिए मेरा परिवार बहुत मायने रखता है. जिसमें मैं अपने डॉगी को भी शामिल करता हूं. मैं उसके बिना भी नहीं रह सकता हूं.
एक्टर्स की लाइफ बहुत हैक्टिक होती है,ऐसे में फैमिली लाइफ को किस तरह से बैलेंस करते हैं?
कितने टाइम से फैमिली को ही तो टाइम दे रहा था (हंसते हुए) फैमिली को ही टाइम देता रहूंगा तो काम कब करूंगा. मैंने फैमिली की वजह से ही एक्टिंग से ब्रेक लिया था.
उस दौरान आपने और क्या किया?
अक्सर लोग मुझसे ये सवाल पूछते हैं कि आपने उतना टाइम क्या किया. मैंने जो भी किया,उसका मुझे कोई रिग्रेट नहीं है. फैमिली के लिए समय निकालना पड़ता है. मैंने कई बार ये बात कही है कि मैं रात को चाहे कितनी भी देर से आऊं अपने पग्स के साथ जरूर समय बिताता हूं. सुबह अपनी चाय के साथ मां के पास एक घंटे जरूर रहता हूं. हम बात करते हैं.पहले जब मेरा हैक्टिक शेड्यूल था, तो मैं अगर रात को तीन बजे भी आता था, तो अपनी मां से मिले बिना सोता नहीं था. यह मेरी आदत है, जो कभी नहीं बदली.
कसौटी जिन्दगी और अब के टेलीविज़न शो में आप क्या बदलाव पाते हैं?
टेक्नोलोजी के लिहाज से बहुत बदलाव आया है. पहले एक ही कैमरा होता था. अब तीन कैमरे से शूट होता है. 4 के टेलीविजन आ गए हैं,तो कलरिंग का भी बहुत ख्याल रखा जाता है और सबसे बड़ा बदलाव जो मुझे काफी पसंद भी आया है वो है साउंड का, पहले कितनी भी गर्मी हो, हमें एसी बंदकर शूट करना पड़ता था क्योंकि साउंड में दिक्कत ना हो.अब वो सब नहीं होता है.
सीरियल कसौटी जिन्दगी की ने आपको एक अलग ही स्टारडम दिया था,उस स्टारडम को क्या याद करते थे और उस स्टारडम की खास बात क्या थी?
हां याद करता हूं. मैं इस बात को स्वीकार करूंगा कि पहले जैसे लोगों की भीड़ भागकर मुझे पकड़ती थी. मुझसे फोटोग्राफ या ऑटोग्राफ लेती थी, वैसा अब नहीं होता है,लेकिन हाँ लोग मुझे अब भी पहचानते हैं. मुझे देखकर स्माइल देते हैं. सेल्फी लेते हैं. हमारे स्टारडम की सबसे अच्छी बात थी कि हमें सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि हमारे नाम से भी लोग पहचानते थे और आज भी याद रखा है. आज का क्या है,जब तक आप शो पर हो,आपका फेम है.शो खत्म आपका फेम खत्म
आज के दौर में शायद आप उन गिने- चुने एक्टर्स में से हैं,जो सोशल मीडिया में नहीं हैं,कोई खास वजह?
मैं जिस भी कोने में जाता हूं कोई वीडियो बना रहा होता है.कोई डांस कर रहा होता है. कोई गाना गा रहा होता है. मैं नहीं कर सकता हूं.मैं नहीं कहता हूं कि इसमें कोई बुरी बात है. जिसे पसंद है वो करे. खाने से पहले लोग पिक्चर लेकर सोशल मीडिया पर डालते हैं. मैं तो खाना देखते ही टूट पड़ता हूं.
खुद को लो प्रोफाइल रखने की कोई खास वजह?
मेरा वैसा स्वभाव है, मैं थोड़ा शर्मिला किस्म का हूं, हालांकि लोगों को ऐसा लगता नहीं है.मैं सोशल मीडिया में समय बिताने के बजाय अपना समय लांग ड्राइव, फिल्में देखकर बिताना पसंद करता हूं और परिवार और अच्छा खाना इनको ज्यादा समय देना पसंद करता हूं.
जैसा की आपकी बातों से मालूम पड़ रहा है कि आप खाने के बहुत शौकीन हैं, इसके बावजूद कैसे आपको इतना फिट रखा है?
हां, मैं खाने का बहुत शौकीन हूं.मैं सबकुछ खाता हूं, लेकिन दोपहर तक,शाम के बाद से मैं सोच समझकर खाता हूं.वही खाता हूं, जिसमें ज्यादा कैलोरी ना हो.
कैरियर की इस सेकेंड इनिंग को किस तरह से प्लान किया है
आपके लिए सेकेंड या थर्ड होगी. मैं तो खेलता जाऊंगा. जब आएगा बैटिंग का टाइम तो मारूंगा, नहीं तो फील्डर की तरह बैठा रहूंगा. वैसे मैंने अपने कैरियर को कभी प्लान नहीं किया है.
आपने ओटीटी को अपनी सेकेंड इनिंग के लिए क्यों नहीं चुना?
जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि मैं थोड़ा शर्मिला हूं और ओटीटी काफी बोल्ड है.कुछ चीजों को करने में, मैं बिल्कुल भी सहज नहीं हूं.कुछ अच्छा फैमिली ऑडियंस के लिए आफर हुआ, तो जरूर करूंगा.
आपके फैन्स जानना चाहते हैं कि आप और अफशीन कब शादी कर रहे हैं?
इस बार तो मैंने प्लान किया है कि शादी करनी ही है तो इंशाल्लाह इस बार शादी हो ही जाएगी.