22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katha Ankahee: कथा-वियान की लव स्टोरी में हुई तीसरे शख्स की एंट्री, कहानी को लेकर कहा- उनके जीवन में…

कथा अनकही में 8 महीने का लीप आ चुका है और इसमें कथा-वियान की स्टोरी में राघव की एंट्री हो गई है. राघव, वियान के शायरी का फैन है और इस बात से अनजान है कि कथा से उसका रिश्ता था. कथा ने भी ये बात वियान से छिपाकर रखा हुआ है.

Katha Ankahee: सुंजॉय वाधवा के स्फीयर ऑरिजिंस द्वारा निर्मित, कथा अनकही सीरियल इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. सीरियल की कहानी कथा और वियान के ईद-गिर्द घूमती है, जिसका रोल अदनान खान और अदिति शर्मा निभाते है. शो पिछले साल दिसंबर में सोनी पर शुरू हुआ था और अब भी शो सफलतापूर्वक टीवी पर चल रहा है. हालांकि शो की टाइमिंग बदली गई है और अब ये सोनी पर 7 बजे आता है. यह डेली सोप तुर्की सीरीज वन थाउज़ेंड एंड वन नाइट्स का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जो अरेबियन नाइट्स की कालातीत कहानियों से रचनात्मक संकेत लेता है. वहीं, शो की कहानी 8 महीने आगे बढ़ गई है और अब शो में मनीष रायसिंघन की एंट्री हुई है. मनीष शो में राघव का किरदार निभा रहे हैं और वो कथा से सगाई कर चुके है. शो की कहानी को लेकर उन्होंने बड़ा अपडेट दिया है.

कथा अनकही में कथा-वियान के बीच आया ये शख्स

कथा अनकही में 8 महीने का लीप आ चुका है और इसमें कथा-वियान की स्टोरी में राघव की एंट्री हो गई है. राघव, वियान के शायरी का फैन है और इस बात से अनजान है कि कथा से उसका रिश्ता था. कथा ने भी ये बात वियान से छिपाकर रखा हुआ है. फिल्मीबीट के एक रिपोर्ट की मानें तो अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, मनीष ने एक बयान में कहा, “जिस क्षण मुझे कहानी और चरित्र सुनाया जा रहा था, मैंने तुरंत इस प्रोजेक्ट के लिए हां कह दिया. यह शो शुरू से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है और मैं वास्तव में इसे शो का एक हिस्सा बनने से मिस नहीं कर सकता था.

मनीष रायसिंघन ने कही ये बात

मनीष रायसिंघन ने कहा, यह एक दिलचस्प भूमिका है क्योंकि मैं अपने करियर में पहली बार एक डॉक्टर की भूमिका निभा रहा हूं. मेरा मानना है कि एक अभिनेता के लिए नए क्षितिज तलाशना जरूरी है और यह मैंने पहले जो किया है उससे बहुत अलग है. मेरा किरदार कथा और उसके बेटे को एक चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. आरव के साथ व्यवहार करते समय कथा को वह आराम चाहिए होता है.

Also Read: Kathaa Ankahee LEAP: लीप के बाद कहानी बदलने को लेकर वियान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब राघव की कथा और…

मनीष रायसिंघन ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर खोला राज

मनीष रायसिंघन ने मीडिया बयान में आगे कहा, वह बहुत समझदार और यथार्थवादी हैं. वह एक मां के रूप में कथा के प्रयासों की सराहना करते हैं और उनकी देखभाल करने वाले पक्ष को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. एक बात जो उनके रिश्ते को खास बनाती है वह है कि यह एक बहुत ही परिपक्व रिश्ता है. साथ ही मनीष ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर कहा, यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके जीवन में शामिल होने से उनका जीवन कैसे बदल जाता है. मुझे आशा है कि मैं अपने प्रदर्शन के माध्यम से चरित्र और कथा के साथ न्याय कर सकूंगा और अपने छोटे से योगदान दे सकूंगा. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करता हूं और आशा है कि दर्शक हमेशा की तरह अपना प्यार और समर्थन देते रहेंगे.

कथा अनकही में आगे क्या दिखाया जाएगा?

बता दें कि कथा अनकही में कथा का रोल निभाने वाली अदिति शर्मा ने साल 2004 में जी टीवी के इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज से अपनी शुरुआत की. वहीं अदनान की टेलीविजन यात्रा 2014 में शुरू हुई जब वह स्टार प्लस के अर्जुन में दिखाई दिए. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि वियान नशे में था और कथा उसे उसके घर छोड़ देती है. दूसरी ओर, राघव डिनर डेट पर कथा का इंतजार कर रहा था, लेकिन कथा वहां नहीं पहुंच पाती. शो में दिखाया जाएगा कि वियान कथा की लोकेशन ट्रैक करेगा और उस कैफे में पहुंचेगा जहां कथा और उसके साथी मौजूद हैं. वियान कथा के सहकर्मी से लड़ेगा और उससे पूछेगा कि कथा कहां है. इस बीच कथा उसके सामने आ जाएगी.

Also Read: बुरे फंसे Elvish Yadav, सांपों का जहर और विदेशी लड़कियों के साथ पार्टी, Bigg Boss OTT 2 के विनर के खिलाफ FIR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें