23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina and Vicky house: अंदर से बेहद खूबसूरत है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का घर, यकीन न हो तो देखें तस्वीरें

Katrina and Vicky house: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का घर अगर आपने नहीं देखा है तो कुछ भी नहीं देखा. चलिए देखते हैं यहां पर...

Katrina and Vicky house: बॉलीवुड की बार्बी यानी कैटरीना कैफ हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. हाल ही में कैट साड़ी में नजर आई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान था. क्योंकि कैटरीना साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. एक्टर विक्की कौशल से शादी के बाद कैटरीना का लुक और स्टाइल बदल गया है. हम इस लेख में आज देखेंगे कैटरीना कैफ और विक्की के आलिशान घर को..

कैटरीना कैफ और विक्की का घर

Katrina Kaif And Vicky Kaushal
Katrina kaif and vicky kaushal

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल साथ में ही मुंबई के जुहू में लोकेटिड राज महल बिल्डिंग में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कपल यहां पर 8वें फ्लोर पर रहता है. कैट और विक्की का घर बेहद ही आलीशाान है.

विक्की-कैटरीना का मंदिर

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विक्की कौशल और कैटरीना का घर कितना सुंदर लग रहा है. इस घर में एक छोटा सा मंदिर भी है जिसमें कपल साथ में पूजा करते हुए आपको दिख जाएंगे.

कैट और विक्की का लिविंग रूम

Katrina Kaif And Vicky Kaushal House Pic
Katrina kaif and vicky kaushal house pic

कैट और विक्की का लिविंग रूम भी बहुत अलग है. यहां कपल डांस करते हुए भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. विक्की और कैट के इस घर में बड़े-बड़े 3 से 4 सोफे और बीच में एक टेबल को सजाया गया है.

Also Read: भूतिया फिल्म देखने का है मन तो वेरोनिका देखें, उड़ जाएगी रातों की नींद

विक्की और कैट ने घर में वुडन वर्क

Katrina Kaif And Vicky Kaushal House 1
Katrina kaif and vicky kaushal house

विक्की और कैट के घर को इंटीरियर और डिजाइन से सजाया गया है. इस घर के कई हिस्सों में वुडन वर्क आपको देखने को मिल जाएगा. सजावटी सामान रखने के लिए एक स्पेस को बनाया गया है जो लीविंग रूम में एक बेहद कोजी सोफा भी रखा हुआ है साथ ही फ्लोवर पर कार्पेट बिछा हुआ है जो इस घर को और लग्जरी बना रहा है.

कैट और विक्की का गार्डन

Katrina Kaif And Vicky Kaushal 1
Katrina kaif and vicky kaushal

विक्की-कैटरीना के इस अपार्टमेंट में गार्डन एरिया भी है जो घर को और भी सुदंर बना देता है. इस गार्डन एरिया में कैटरीना और विक्की का फेवरेट कॉर्नर भी है जहां दोनों कपल एक साथ टाइम बिताते हुए नजर आ जाएंगे.

Also Read: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘राजाराम’ का टीजर रिलीज, फैंस को खूब पसंद आ रहा है एक्टर का नया लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें