15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katrina Kaif Birthday: कैटरीना कैफ की इन फिल्मों को देख, याद आ जाएगा उनका ‘Lip Gloss Era’

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड क्वीन कैटरीना कैफ आज 40 साल की हो गई हैं. वह एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो करोड़ो दिलों पर राज करती हैं. वैसे तो कैटरीना को हर लुक में पसंद किया जाता है लेकिन जिस लुक को दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं, वह है उनका 'लिप ग्लॉस एरा'.

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन, जिसका न खूबसूरती में कोई तोड़ है और न ही एक्टिंग में कोई जवाब. जिसने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही सभी के दिलों में अपनी जगह बना ली. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां किसकी बात हो रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की. कैटरीना कैफ आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई बातें आपसे साझा करेंगे.

कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री और उनके फैंस प्यार से कैट(Kat) कहकर पुकारते हैं. कैट का जन्म हांगकांग में 16 जुलाई, 1983 को हुआ था. हालांकि, वह मूल रूप से लंदन की रहने वाली हैं. कैटरीना के पिता मोहम्मद कैफ एक कश्मीरी हैं, जबकि उनकी मां सुजैन टारकोट ब्रिटिशर हैं. कैटरीना बहुत छोटी थीं, जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. ऐसे में उनकी मां ने ही उनकी और उनके भाई बहनों की परवरिश की है. कटरीना की 6 बहने हैं और एक भाई है. तलाक के बाद उनका परिवार बिखर सा गया था लेकिन उनकी मां ने हार नहीं मानी और अपने बच्चों की परवरिश करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. कैटरीना की मां एक सोशल एक्टिविस्ट हैं, जिसकी वजह से उन्हें अलग-अलग देश में जाना पड़ता था. ऐसे में कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में चीन, जापान, फ्रांस, पोलैंड, बेल्जियम, हवाई समेत 18 देश घूमें.

Also Read vicky kaushal ने कहा मैंने कैटरीना को बोल दिया है कि मैं घर पर बच्चा देखूंगा और वो काम करेंगी

कैटरीना कैफ के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें, तो वह मां के पेशे के कारण कभी स्कूल नहीं जा पाईं. उनकी पढ़ाई के लिए मां ने होम ट्यूटर लगा दिया था. इसी बीच उन्होंने मॉडलिंग की भी शुरआत की और लंदन फैशन वीक में नजर आईं. कुछ वक्त बाद एक फैशन शो के लिए वह भारत आ गई थीं. इस दौरान एक डायरेक्टर की नजर कैटरीना कैफ पर पड़ी. उन्होंने कैटरीना को एक फिल्म ऑफर किया और यहां से कैटरीना ने इंडस्ट्री में कदम रखा. दरअसल, कैटरीना ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सुपरमॉडल का रोल किया था. इस फिल्म से उन्हें काफी प्रशंशा मिली और उसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक कई फिल्में साइन की, और आज वह इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. कैटरीना के जिस रूप को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था, वह है उनका ‘लिप ग्लॉस एरा’. आइए उनके जन्मदिन पर उनकी उन फिल्मों को याद कर लेते हैं.

Also Read Anant-Radhika Wedding: बॉलीवुड के इन कपल्स को देख, फैंस ने कहा- ‘क्या बेस्ट जोड़ी है’

मैंने प्यार क्यों किया (2005)

डेविड धवन की निर्देशित फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ एक रॉम-कॉम फिल्म है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सलमान खान और सुष्मिता सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी समीर सोनिया और नैना के लव ट्रायंगल के इर्द घूमती है. जिसमें सोनिया बनी कैटरीना का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था.

हमको दीवाना कर गए (2006)

राज कंवर की निर्देशित फिल्म ‘हमको दीवाना कर गए’ में मुख्य किरदार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने निभाया है. फिल्म की कहानी आदित्य और जिया की है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता और वह अलग-अलग लोगों से सगाई कर लेते हैं.

नमस्ते लंदन (2007)

विपुल शाह की फिल्म नमस्ते लंदन कैटरीना कैफ का सबसे पसंद किया जाने वाला फिल्म है. जिसमें वह किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही हैं. इस फिल्मन में उनके साथ अक्षय कुमार हैं.

पार्टनर (2007)

डेविड धवन की फिल्म पार्टनर एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ, गोविंदा और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में कैटरीना कैफ के अपोजिट गोविंदा हैं. फिल्म में इनकी जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.

वेलकम (2007)

‘कंट्रोल मजनू, कंट्रोल’. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म वेलकम को कौन भूल सकता है. आज भी इस फिल्म को देख दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बाज़मी ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें