कैटरीना कैफ ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया हसबेंड विक्की कौशल का बर्थडे, वाइफी को किस करते दिखें एक्टर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का आज जन्मदिन है. ऐसे में वाइफ कैटरीना कैफ ने आज बड़े ही खास अंदाज में हसबैंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इसकी एक पोस्ट शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 3:17 PM

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके पिता श्याम कौशल, भाई सनी कौशल ने बड़े ही खास अंदाज में उन्हें विश किया. अब उनकी वाइफ कैटरीना कैफ ने बड़े ही खास अंदाज में अपने पति का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. उन्होंने इसकी झलकियां सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.

विक्की कौशल के जन्मदिन के लिए कैटरीना कैफ की पोस्ट

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यूयॉर्क से विक्की के साथ अपने मस्ती भरे पलों की एक झलक शेयर की. ये पावर कपल काफी रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं. तस्वीरों में, कैटरीना ब्लैक फ्लोरल प्रिंट के साथ अपने सफेद रंग के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं विक्की कौशल ब्लू स्वेटशर्ट और टोपी में काफी हैंडसम लग रहे हैं.


कैटरीना ने विक्की के लिए लिखा खास कैप्शन

फोटोज में विक्की ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में कैटरीना कैफ को पकड़ रखा हैं. एक और फोटो में विक्की कैट को गाल पर किस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों कपल इस दौरान न्यूयोर्क में टाइम बिता रहे हैं. कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क वाला बर्थडे… मैं मन..सीधे शब्दों में कहें तो …………… आप सब कुछ बेहतर बनाते हैं.’

कैटरीना-विक्की की शादी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट में शाही अंदाज में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी. वेडिंग में उनके फैमिली और कुछ फ्रेंडस शामिल हुए थे. दोनों ने शादी के तुरंत बाद अपनी फोटोज डाली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.


कैटरीना कैफ इस फिल्म में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना की झोली में कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं. वह सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 में नजर आएंगी. जिसके बाद फोन भूत के साथ हॉरर-कॉमेडी शैली में भी हाथ आजमाती नजर आएंगी. इसके अलावा, कैटरीना ने मेरी क्रिसमस के लिए पहली बार विजय सेतुपति के साथ भी काम किया है, जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

Also Read: Vicky Kaushal: पिता श्याम कौशल ने विक्की कौशल को किया खास तरीके से बर्थडे विश, शेयर की बचपन की तसवीर
विक्की कौशल की आने वाली फिल्में

विक्की कौशल को आखिरी बार सरदार उधम में देखा गया था. शशांक खेतान की गोविंदा नाम मेरा में कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे. उन्होंने सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की अभी तक शीर्षक वाली परियोजना की शूटिंग भी पूरी नहीं की है. विक्की मेघना गुलजार की सैम बहादुर में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में भी नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version