कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिसेज कौशल कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को अपना नया घर दिखाया है. उन्होंने इस दौरान अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 12:26 PM
undefined
कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज 6

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब मिसेज विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बन चुकी हैं. दोनों ने बीते 9 दिसंबर को को राजस्थान के सवाई माधोपुर में फोर्ट बरवारा के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में शाही अंदाज में शादी रचाई थी. दोनों की शादी से लेकर हर रस्म की फोटोज जमकर वायरल हुई थी. अब कैटरीना ने फैंस को अपना नया घर दिखाया है. अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.

कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज 7

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह अपने नए घर के साथ-साथ अपनी मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है. कैट इस दौरान हल्के बेज रंग के स्वेटर और डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ वह अपने खूबसूरत, हीरे जड़ित मंगलसूत्र में वह काफी जच रही हैं. बिंदास पोज देते हुए और मुस्कुराते हुए कैटरीना ने प्रशंसकों को अपनी नवविवाहित चमक की एक झलक दिखाई है.

कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज 8

कैटरीना इस दौरान फ्रेश और पंजाबी दुल्हन की वाइब दे रही हैं. हालांकि फैंस इश फ्रेम में विक्की कौशल को याद कर रहे हैं. अभिनेता अभी इंदौर में सारा अली खान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. कैटरीना लेटेस्ट फोटोज में एक से बढ़कर एक पोज देती हुई दिखाई दे रही है. उनकी घर भी काफी आलीशान और खूबसूरत लग रहा है.

कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज 9

कैटरीना के इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपकी हर अदाएं काफी कातिलाना है…आप मंगलसूत्र में काफी खूबसूरत लग रही हो…बिल्कुल पंजाबी दुल्हन की तरह. एक दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद स्टनिंग कैट मैंम..आप ससुराल में खुश तो हैं ना. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस फोटो में विक्की कौशल होते तो और भी ज्यादा क्यूट लगता..लेकिन आप कयामत ढ़ा रही हो.

कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज 10

कैटरीना ने हाल ही में विक्की के भाई सनी कौशल के साथ उनकी दोस्ती की एक झलक दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सनी की एक स्टाइलिश फोटो पर कमेंट किया. सनी ने भी अपनी भाभी को क्यूट अंदाज में जवाब दिया. दोनों की इस केमिस्ट्री पर पैंस का दिल आ गया.

Next Article

Exit mobile version