18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office: कमाई के मामले में ‘फोन भूत’ ने ‘मिली’ और Double Xl को चटाई धूल, ये है पांचवे दिन का कलेक्शन

कैटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने जाह्नवी कपूर की मिली और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल को धूल चटाई है. पांचवे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फोन भूत दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए संघर्ष कर रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 10 करोड़ के क्लब में एंट्री करने में पांच दिन लगे. फोन भूत को जाह्नवी कपूर की मिली और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल के साथ रिलीज किया गया था. हालांकि कैटरीना कैफ की फिल्म दोनों पर भारी पड़ती दिख रही है.

फोन भूत ने कमाए इतने करोड़

फोन भूत को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस का अच्छा रिसपांस मिल रहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन भूत ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन लगभग 1.50 करोड़ रुपये कमाए. जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 10.69 करोड़ रुपये हो गया है. फोन भूत डबल एक्सएल और मिली से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच, मंगलवार को फोन भूत में कुल 9.89 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी रही.

जाह्नवी कपूर की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. हालांकि पांचवे दिन ये फिल्म ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खीचने में कामयाब नहीं हो पाई. फिल्म ने 8 नवंबर को महज 30-35 लाख रुपये कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन सिर्फ 2.40 करोड़ हो पाया है. मंगलवार को फिल्म ने 9.91 फीसदी ऑक्यूपेंसी की थी.

Also Read: Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘फोन भूत’ ने ‘मिली’ और ‘डबल एक्सएल’ को चटाई धूल, ये है चौथे दिन का कलेक्शन
डबल एक्सएल ने कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म की सबसे ज्यादा हालत खराब है वो सोनाक्षी सिंहा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल है. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ओपनिंग डे से ही फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, डबल एक्सएल के सिनेमाघरों में पूरी तरह से धुलने की संभावना है. शुरुआती अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने अपने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5-7 लाख रुपये की कमाई की. सिनेमाघरों में 10 फीसदी से भी कम ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें