Katrina Kaif विक्की कौशल संग पहले लेंगी सात फेरे, बाद में करेंगी व्हाइट वेडिंग!
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दो तरीकें से शादी करेंगे. पहले तो दोनों कपल रिती-रिवाजों से शादी करेंगे. बाद में व्हाइट वेडिंग यानी की क्रिश्चियन वेडिंग करेंगे.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चा इन-दिनों जोरो पर है. ऐसी खबर हैं कि दोनों आगामी 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. शादी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों ने 700 साल पुराना किला बुक किया है. जिसे रॉयल ढ़ग से सजाया जाएगा. वहीं सारे फंक्शन के लिए अलग से थीम डिसाइडेड है.
रिपोर्ट्स की माने तो अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दो तरह से शादी करेंगे. दोनों इंडियन ट्रेडिशनल और क्रिश्चियन रिती-रिवाजों से शादी करेंगी. बता दें कि प्रियंका चौपड़ा ने भी दो रिती-रिवाज से शादी की थी.
स्पॉटबॉय में पॉपुलर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के हवाले से ऐसी सूचना मिली है कि कैटरीना और विक्की का यह फंक्शन 2 दिनों में होगा. पहले तो दोनों कपल हिंदू रिती-रिवाजों से शादी करेंगे और एक दूसरे के हो जाएंगे. जिसके बाद दोनों व्हाइट वेडिंग यानी की क्रिश्चियन वेडिंग करेंगे.
रिपोर्ट्स ने यह भी कहा कि दोनों एक्टर्स ने इसके लिए आउटफिट तैयार कर लिए गए है. वहीं महल में अलग-अलग थीम के अनुसार तैयरियां की जा रही हैं और उसको लेकर डोकेरेशन भी होंगे. इस हाई प्रोफाइल शादी के लिए ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. शादी के बाद दोनों कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की प्री-वेडिंग सेरेमनी 7 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल आज देर रात तक होटल पहुंच जाएंगे. कल से रस्में शुरू हो जाएगी. 7 दिसंबर को संगीत है और 8 दिसंबर को मेहंदी सेरेमनी है. कैट के हाथों पर लगने वाली सोजत मेहंदी भी बरवाड़ा पहुंच गई है. वहीं दोनों की शादी पंजाब और मुबंई के पंडित करवाएंगे.