बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी. आज यानी 9 दिसंबर को कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. दोनों कपल सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी के दिन पेस्टल ग्रीन कलर के कपड़े पहनेंगे. ये स्पेशल आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची की ओर से डिजाइन किया गया हैं.
ये बात तो आपको पता ही है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने आज एक दूसरे के साथ कभी फिल्मी पर्दे पर काम नहीं किया है. दोनों की लव स्टोरी ‘कॉफी विद करण’ शो से शुरू हुई थी. जिसके बाद सीक्रेट ठंग से मिलना जुलना शुरू कर दिया. हालांकि कैट ने विक्की के पापा के साथ फिल्म ‘फैंटम’ में काम किया है. फिल्म को कबीर खान (Kabir Khan) ने डायरेक्टर किया था. दरअसल, विक्की के पापा श्याम कौशल इंडस्ट्री के जाने माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई सारे फिल्मों में एक्शन सीन डायरेक्ट किया है.
‘फैंटम’ (Phantom) में कटरीना कैफ और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक साथ काम कर रहे थे. वहीं श्याम कौशल इसके एक्शन को डायरेट कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के एक सीन को लेकर कैटरीना कैफ और उनके होने वाले ससुर के बीच जमकर बहस भी हुई थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने खुद खुलासा किया था कि फैंटम के एक सीन में श्याम कौशल और सैफ अली खान को एक्शन करना था. जिसमें दोनों जीप में जा रहे होते हैं. वहीं सीरिया की आर्मी उन पर अटैक करती है. जिसपर दोनों को मशीन गन चलाना होता है. इस सीन में कैट को जीप में छुपना होता है, जबकि फिल्म में वह एक रॉ एजेंट थी. कैटरीना इस सीन से नाखुश थी और तब उन्होंने श्याम कौशल से सवाल किया कि एजेंट होते हुए भी वह क्यों मशीन गन नहीं चला सकतीं?
जिसके बाद दोनों में काफी देर तक बहस चली थी. बाद में जब कबीर खान सेट पर पहुंचे तो कैटरीना ने उनसे गन चलाने वाली बात कही. जिसके बाद कबीर खान ने उनको मौका दिया. कैटरीना के स्टंट को विशेष रूप से मलंग और कमली गीतों में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. कैटरीना कैफ ज्यादातर अपने बॉडी डबल करने के बजाय खुद स्टंट करने पर जोर देती है.
विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने 1980 के दशक में अपने करियर की शुरूआत की थी. तबसे अबतक उन्होंने सौ से अधिक फिल्मों के लिए स्टंट दृश्यों को कोरियोग्राफ किया है. उनके काम में सुपरहीरो पिक्चर क्रिश (2006) से लेकर एक्शन थ्रिलर कमीने (2009). अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012), ऐतिहासिक ऐतिहासिक रोमांस बाजीराव मस्तानी (2015) और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्में जैसे धूम 3 ( 2013), जब तक है जान (2012), फैंटम (2015) और राजनीति (2010) शामिल है.
Also Read: कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के साथ अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल क्यों नहीं किया? ये है वजह
Posted By Ashish Lata