लाइव अपडेट
11 नवंबर 2020 के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विजेता
विजय शंकर मिश्रा (रावाभाटा)
जयललिता कुमारी (नई दिल्ली)
मानसी जोशी (भुज)
डिंपल (नई दिल्ली)
प्रभात प्रभाकर (बोकारो स्टील सिटी)
शैलजा जोशी (भुज)
गोपाल कुमार मिश्रा (दरभंगा)
विवेक स्वर्माकर (उतरुला)
कमलेश गोयल (हैदराबाद)
चंद्रकांत कुमावत (जयपुर)
7 करोड़ के प्रश्न में उलझीं नाजिया, क्विट किया शो
प्रश्न - नेतीजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगपुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की
जवाब - कैथे सिनेमा हॉल
एक करोड़ रुपये के लिए नाजिया ने जीता एक करोड़ रुपये, इस सवाल का जवाब देकर जीते करोड़ रूपये
प्रश्न - इनमें से किस अभिनेत्री ने सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है
ऑपशन -
दीपिका चिखलिया
रूपा गांगुली
नीना गुप्ता
किरण खेर
सही जवाब - रूपा गांगुली
एक करोड़ के प्रश्न में उलझी नाजिया, फ्लिप किया प्रश्न
प्रश्न - महासागर से सबसे गहरे बिंदु, मारियाना ट्रेंच तक पहुंचने वाली पहली महिला और पूर्व अंतरिक्ष यात्री कौन हैं.
सही जवाब - कैथरीन डी सुलिवन
50 लाख रुपये के लिए इस प्रश्न में उलझी नाजिया, प्रयोग किए दो लाइफ लाइन
सवाल - 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पहले कुलाधिपति बने
जवाब - सुल्तान जहां बेगम
25 लाख रुपयों के लिए नाजिया के पूछा गया ये प्रश्न
सवाल - ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल विजेता प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का नाम किस दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है
सही जवाब - डैफ्नी एकहर्स्ट
12 लाख 50 हजार रुपये के लिए नाजिया ने इस्तेमाल की अपनी पहली लाइफ लाइन
प्रश्न - कण्व वंश ने 73 ईसा पूर्व के आस-पास, किस राजवंश को सत्ता से बेदखल कर मगध की सत्ता प्रप्त की थी
सही जवाब - शंग वंश
60 लाख 20 हजार रुपये के लिए नाजिया ने दिया इस प्रश्न का जवाब
प्रश्न - 2020 की फिल्म गुल मकई किसकी जीवनी फिल्म है
सही जवाब - मलाला युसुफजई
नाजिया ने पार किया दूसरा पड़ाव, जीते 3 लाख 20 हजार रुपये
प्रश्न - (वीडियो) इस वीडियो को देखकर बताएं की ये कौन सा पक्षी है
सही जवाब - दी ग्रेट हॉर्नबिल
रांची में बीता है नाजिया का बचपन
नाजिया ने बताया कि उनका बचपन झारखंड की राजधानी रांची में बीती है. उन्होंने बताया कि उनके पिता का काफी सहयोग रहा. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक फेमिनिस्ट हैं, जो महिलाओं को काफी सहयोग करते हैं, वो अपनी पत्नी यानी नाजिया की मां को पढ़ाने में भी काफी सहयोग किया है.
20 सालों से केबीसी में आने की कोशिश कर रही हैं नाजिया
नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.
डाक्टर बनाना चाहते थे माता-पिता
नाजिया के माता-पिता कहते हैं कि वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहते थे. लेकिन, उसका रुझान डॉक्टरी की तरफ नहीं था. वह स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगी. इसी दौरान दिल्ली में उनका सेलेक्शन हो गया और वह वहीं चली गयी.
नाजिया नसीम बनने वाली हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति के वर्ष 2020 के सीजन की पहली महिला करोड़पति नाजिया नसीम ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आइआइएमसी) से वर्ष 2004-05 से एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री भी ले रखी है.
जाने कौन लिखता है केबीसी का स्क्रिप्ट
शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को. तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक 'कौन बनेगा करोड़पति' शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी.
रिकॉर्ड तोड़ा था
गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.