KBC Play Along : लखपति बनने के लिए खेलें केबीसी प्ले अलॉन्ग, यहां देखें 11 नवंबर के विजेताओं की लिस्ट
Kaun Banega Crorepati Play Along, KBC Play Along Winner List of 11 november, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन देखने के साथ साथ दर्शक इसे देखते हुए लखपति भी बन सकते हैं. केबीसी आपको दे रहा है लखपति बनने का मौका. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के अंदाज का तो हर कोई दीवाना है, पिछले 20 सालों से ऑडियंस महानायक के कायल हैं. इस बार के सीजन में कोरोना वायरस के कारण ऑडियंस को इस शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. केबीसी सीजन 12 के पहला करोड़पति भी मिल गया है. नाजिया नसीम पर आधारित एपिसोड आज यानी 11 नवंबर को प्रसारित होने वाला है, जिसमें उनसे जैकपॉट प्रश्न पूछा जाएगा. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. यहां देखें 11 नवंबर के 10 लकी विनर्स की लिस्ट.
Kaun Banega Crorepati Play Along, KBC Play Along Winner List of 09 november, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन देखने के साथ साथ दर्शक इसे देखते हुए लखपति भी बन सकते हैं. केबीसी आपको दे रहा है लखपति बनने का मौका. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के अंदाज का तो हर कोई दीवाना है, पिछले 20 सालों से ऑडियंस महानायक के कायल हैं. इस बार के सीजन में कोरोना वायरस के कारण ऑडियंस को इस शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. केबीसी सीजन 12 के पहला करोड़पति भी मिल गया है. नाजिया नसीम पर आधारित एपिसोड आज यानी 11 नवंबर को प्रसारित होने वाला है, जिसमें उनसे जैकपॉट प्रश्न पूछा जाएगा. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. यहां देखें 11 नवंबर के 10 लकी विनर्स की लिस्ट.
11 नवंबर 2020 के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विजेता
-
विजय शंकर मिश्रा (रावाभाटा)
-
जयललिता कुमारी (नई दिल्ली)
-
मानसी जोशी (भुज)
-
डिंपल (नई दिल्ली)
-
प्रभात प्रभाकर (बोकारो स्टील सिटी)
-
शैलजा जोशी (भुज)
-
गोपाल कुमार मिश्रा (दरभंगा)
-
विवेक स्वर्माकर (उतरुला)
-
कमलेश गोयल (हैदराबाद)
-
चंद्रकांत कुमावत (जयपुर)
क्या 7 करोड़ रुपये का जवाब दे पाएंगी नाजिया
केबीसी द्वारा जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि नाजिया नसीमसे अमिताभ बच्चन उनसे 16 वां प्रश्न 7 करोड़ के लिए पूछते हैं. सवाल पूछने के बाद अमिताभ कहते हैं- बहुत होशियारी के साथ खेलिएगा. इस पर नाजिया जवाब देती हैं- बिल्कुल रिस्क तो लिया ही है मैंने जिंदगी में, एक और बार सही. आपको बता दें 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का जवाब देना इतना आसान नहीं होता. वैसे, अगर नाजिया जैकपॉट सवाल का भी सही जवाब दे देती हैं तो वे इतिहास रच देंगी. प्रोमो में अमिताभ बच्चन, नाजिया को सर्तक और सावधानी के साथ खेलने के लिए कहते हैं.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्ले नाऊ’ ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.
Posted By: Shaurya Punj