Kaun Banega Crorepati 12, Episode 2 Latest Update: कोरोना संकट में चली गई नौकरी? फिर किस्मत पलटी और आ गए केबीसी के हॉटसीट पर
Kaun Banega Crorepati 12, Episode 2 Latest Update: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) 28 सितंबर से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है. इस सीजन के पहले एपिसोड में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली पहली प्रतिभागी बनी. वहीं, उनके बाद उत्तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्ता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंचे है. इस बीच केबीसी 12 का दूसरे एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kaun Banega Crorepati 12, Episode 2 Latest Update: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) 28 सितंबर से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है. इस सीजन के पहले एपिसोड में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठने वाली पहली प्रतिभागी बनी. वहीं, उनके बाद उत्तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्ता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंचे है. इस बीच केबीसी 12 का दूसरे एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है प्रोमो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठा दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो बताता है कोरोना के कारण उसकी नौकरी चली गई औऱ अगले ही दिन उसे केबीसी 12 में जाने का कॉल आ गया. वो शख्स कहता है मेरी किस्मत ही पलट गई. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि इस बार शो का थीम है ‘सेटबैक का जवाब कमबैक से’. इसी को मानते हुए इस बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट्स को लिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस की बहुत बुरी मार झेली है औऱ हार ना मान कर इससे लड़कर आगे आए है.
लाइफलाइन में बदलाव
ऑडियंस नहीं होने की वजह से प्रतिभागी के पास बतौर लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का ऑप्शन नहीं होगा. इसकी जगह प्रतिभागी वीडियो ए फ्रेंड, इंटेलीजेंस एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन जैसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनके अलावा 50-50 का विकल्प तो है ही. इस सीजन एक अतिरिक्त लाइफ लाइन जोड़ी गई है. इसका नाम दिया गया है मेरा शहर, मेरा राज्य. इसमें प्रतिभागी से उनके राज्य और शहर से संबंधित सवाल ही पूछे जाएंगे.
आप भी जीत सकते है लाखों
केबीसी प्ले अलॉन्ग में आप घर बैठे इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. जैसे-जैसे अमिताभ बच्चन शो में सवाल पूछेंगे आपके मोबाइल पर वो सवाल आयेंगे. आप उसका जवाब दें. इस तरह से कहा जाये तो आप शो का हिस्सा ही हैं लेकिन घर बैठकर. प्रतिभागियों को शो पर प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए नकद पुरस्कार नहीं मिलते हैं, हालांकि घर बैठे आपको प्वांइट्स मिलेंगे. शो के अंत में विनर की घोषणा की जायेगी.
यहां देखें पाएंगे ऑनलाइन केबीसी 12
अगर किसी वजह से आप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है.
Also Read: केबीसी के दूसरे ही सवाल में अमिताभ बच्चन ने पूछा सुशांत के फिल्म से जुड़ा ये सवाल, जानिए सही जवाब
Posted By: Divya Keshri