KBC Karamveer Special : बेहद खास होगा कर्मवीर स्पेशल एपिसोड, प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाली ये टीम आएगी केबीसी में

Kaun Banega Crorepati 12, Episode 5 Latest Update, Gandhi Jayanti special, kbc karamveer: टीवी का पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) शुरू हो चुका है. इस सीजन के पहले एपिसोड में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठने वाली पहली प्रतिभागी बनी. इस बीच केबीसी 12 कर्मवीर एपिसोड का प्रोमो वीडिया वायरल हो रहा है. इस शुक्रवार कर्मवीर स्पेशल में टीम आजीविका आने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 8:41 AM

Kaun Banega Crorepati 12, Episode 5 Latest Update, Gandhi Jayanti special, kbc karamveer: टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) शुरू हो चुका है. इस सीजन के पहले एपिसोड में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठने वाली पहली प्रतिभागी बनी. इस बीच केबीसी 12 कर्मवीर एपिसोड का प्रोमो वीडिया वायरल हो रहा है. इस शुक्रवार कर्मवीर स्पेशल में टीम आजीविका आने वाली है.

क्या है प्रोमो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में अमिताभ बच्चन इस शुक्रवार को दो ऐसे लोगों को बुला रहे है, जिन्होंने प्रवासी मजदूरों की बहुत मदद की. वीडियो में बिग बी कहते है, बात इसी सील मई-जून की है जब कुछ बंद. हमने लाखों की तदाद में लोगों को नंगे पांव अपने बेजान थके बच्चों कांधे पर लादकर चलते देखा है. टीम आजीविका ने 5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की मदद की. बता दें कि इस बार कर्मवीर एपिसोड बेहद खास होने वाला है.

यहां देखें पाएंगे ऑनलाइन केबीसी 12

अगर किसी वजह से आप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 2020: अमिताभ बच्चन की मां ने उन्हें 2 रुपये देने से किया था इंकार, जानिए क्या था वो वाक्या

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

लाइफलाइन में बदलाव

ऑडियंस नहीं होने की वजह से प्रतिभागी के पास बतौर लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का ऑप्शन नहीं होगा. इसकी जगह प्रतिभागी वीडियो ए फ्रेंड, इंटेलीजेंस एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन जैसी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनके अलावा 50-50 का विकल्प तो है ही. इस सीजन एक अतिरिक्त लाइफ लाइन जोड़ी गई है. इसका नाम दिया गया है मेरा शहर, मेरा राज्य. इसमें प्रतिभागी से उनके राज्य और शहर से संबंधित सवाल ही पूछे जाएंगे.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version