12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12 Updates : इस सवाल में उलझी अबंती, मात्र दस हजार जीतकर शो से निकलीं, हॉटसीट पर तनीषा अग्रवाल

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : अमिताभ बच्‍चन के क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को शो का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. सीजन की पहली प्रतियोगी मध्यप्रदेश की आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बनीं. आरती 6 लाख 40 हजार जीतकर शो से क्विट किया. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश के रहनेवाले सोनू कुमार गुप्‍ता फास्‍टेस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट जीतकर हॉट सीट पर पहुंच गये. सोनू कुमार ने 12 लाख 50 हजार रूपये जीतकर शो को क्वीट कर दिया था. इसके बाद हॉटसीट पर आने का मौका मिला जय कुलश्रेष्ठ को, फिलहाल जय ने 40 हजार रूपये जीते हैं. और वो शो में बने हुए हैं. जय मुंबई के रहने वाले हैं और उनकी नौकरी कोरोना काल में चली गई. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उन्हें मौका मिला केबीसी की हॉटसीट पर बैठने का. इस समय अमिताभ बच्‍चन के सामने हॉट सीट पर महाराष्ट्र के नांदेद में पुलिस विभाग में काम कर रहे कोरोना वॉरियर जसविंदर सिंह चीमा मौजूद हैं. शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. यहां देखें LIVE Updates :

लाइव अपडेट

सवाल : कोरोना वायरस में 'कोरोना' शब्‍द का अर्थ क्‍या है

माला

ताज या मुकुट

चूडिया

जूते

सही जवाब - ताज या मुकुट

सवाल : नयी दिल्‍ली के तीस जनवरी मार्ग का नाम किनके जीवन के अंतिम दिन पर रखा गया है

इंदिरा गांधी

लाल बहादुर शास्‍त्री

महात्‍मा गांधी

सरदार वल्‍लभभाई पटेल

सही जवाब - महात्‍मा गांधी

सवाल : कोविड-19 महामारी के दौरान, विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को, हवाई मार्ग से वापस लाने के लिए चलाए गए भारत सरकार के मिशन का क्‍या नाम है

नमस्‍ते भारत

हमारा भारत

वतन वापसी

वंदे भारत

सही जवाब - वंदे भारत

सवाल : आप इनमें से किस डिवाइस पर 'ऐलेक्‍सा' से बात करेंगे

गूगल होम

एमाजॉन इको

एपल होमोपॉड

हरमन कार्डन इन्‍वोक

सही जवाब - एमाजॉन इको

सवाल : कुली हीरो आंटी और अनाड़ी के साथ कौन सी संख्‍या जोड़ने पर गोविंदा के कई फिल्‍मों के नाम बन जायेंगे

नंबर 1

नंबर 10

नंबर 100

नंबर 420

सही जवाब- नंबर 1

हॉटसीट पर तनीषा अग्रवाल

इस सवाल में उलझी अबंती

सवाल : 'द चाइल्‍ड इज फादर ऑफ द मैन' इस प्रसिद्ध वाक्‍य को किसने कहा है

विलियम ब्‍लैक

विलियम शेक्‍सपीयर

विलियम वर्ड्स्वर्थ

विलियम बटलर बीट्स

सही जवाब - विलियम वर्ड्स्वर्थ

सवाल : 2019 में, नेपल्‍स में आयोजित वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी गेम्‍स में इनमें से किसने अपने खेल में स्‍वर्ण पदक जीता

हिमा दास

दूती चंद

नीरज चोपड़ा

दीपा कर्माकर

सही जवाब - दूती चंद

सवाल : अवनीन्‍द्रनाथ टैगोर द्वारा बनाए गए किस जाने माने चित्र में एक महिला चित्र‍ित है जिसके चार हाथों में किताब, धान की पूली, सफेद वस्‍त्र और माला है

माय मदर

शकुंतला

गणेश जननी

भारत माता

सही जवाब- भारत माता

सवाल : इनमें से कौन सा राज्‍य बांग्‍लादेश के साथ अपनी सीमा साझा नहीं करता है

असम

मेघालय

अरुणाचल प्रदेश

त्र‍िपुरा

सही जवाब- अरुणाचल प्रदेश

KBC Play Along Winner : इन 10 लोगों ने जीते 1-1 लाख रुपये

निधि अग्रवाल (नई दिल्ली)

कामालाक्षा किनी (बंगलुरू)

अजय आर कुलकर्णी (मुंबई)

धिमंत कोविटिया (हैदराबाद)

करण सक्सेना (बंगलुरू)

ऋषभ कांत (कानपुर)

योगेश बंसल (गुरुग्राम)

संजय शर्मा (दिल्ली)

रजनीश बदोनी (बंगलुरु)

ध्रुव सिंहानिया (जयपुर)

सवाल : बारह ज्‍योतिर्लिंगों में से एक, इनमें से किस स्‍थल को बाबा धाम या वैद्यनाथ धाम भी कहा जाता है

देवघर

कोडरमा

गिरिडीह

धनबाद

सही जवाब - देवघर

सवाल : इनमें से किस राजनीतिक दल का गठन सबसे बाद में हुआ

आम आदमी पार्टी

सवाल : हमें उस प्रसिद्ध कहानी से कया महत्‍वपूण सीख‍ मिलती है जिसमें एक आदमी अपने बेटों को लकडियों का एक गट्ठर तोड़ने के लिए कहता है

एकता में बल है

जिसकी लाठी उसकी भैंस

जैसी करनी वैसी भरनी

सोच समझकर कदम उठाना

सही जवाब- एकता में बल है

सवाल : इनमें से कौन सा मसाला गरम मसाले में नहीं होता

धनिया

दालचीनी

इलायची

हल्‍दी

सही जवाब- हल्‍दी

सवाल : संख्‍याओं का कौन सा समूह, एक हिंदी मुहावरे का हिस्‍सा है, जिसका अर्थ है 'भाग जाना'

दो तीन

दो चार पांच

नौ दो ग्‍यारह

सात आठ नौ

सही जवाब - नौ दो ग्‍यारह

फास्‍टेंस्‍ट फिंगर फर्स्‍ट खेलकर हॉटसीट पर पहुंची अबंती

इस सवाल पर क्विट किया

सवाल : अपने सेना को आधुनिक बनाने के लिए, किस राज्‍य ने नेपेलियन की सेना के जॉन-बैप्टिस्‍ट वेंचुरा और जॉन-फ्रांसुआ अल्‍लार्ड के नेतृत्‍व में पेशेवर यूरोपीय सैनिकों को नियुक्‍त किया

महाराजा गुलाब सिंह

टीपू सुल्‍तान

महाराजा यशवंतराव होलकर

महाराजा रणजीत सिंह

सही जवाब- रणजीत सिंह

12 लाख 50 हजार के लिए सवाल

सवाल- इनमें से कौन सा भारतीय राष्‍ट्रीय दिवस इससे संबंधित क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्‍यक्ति के जन्‍मदिन के साथ मेल नहीं खाता है

राष्‍ट्रीय खेल दिवस

राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस

राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस

राष्‍ट्रीय युवा दिवस

सही जवाब- राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस

बुधवार के 10 लखपति के विजेताओं की लिस्‍ट

आर्ची नारायण (बंगलुरु)

ऋतिक योगेश शारदा (महाराष्ट्र)

संजू देवी (रामगढ़)

सुदीप्तो कंजीलाला (कोलकाता)

सन्नी सक्सेना (उत्तर प्रदेश)

पवन कुमार पटनायक (भुवनेश्वर)

सचिदानंद भारती (कोलकाता)

शीतल पोद्दार ( मुंबई)

सुमित नरूला (मोगा)

वेदांश शर्मा (इंदौर)

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें