19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12 Updates : इस सवाल पर उलझे मोहित कुमार, जीती इतनी रकम, हॉट सीट पर IPS ऑफिसर मोहिता शर्मा

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12) क्विज शो की लोकप्रियता पिछले 20 सालों से बनी हुई है. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को कुछ दिन पहले ही इस सीजन की पहली करोड़पति नाजिया नसीम मिली थी. अब केबीसी 12 को दूसरा करोड़पति मिल गया है. आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा (IPS officer Mohita Sharma) ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. मेकर्स ने 'केबीसी 12' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है. हालांकि इसमें खुलासा नहीं हुआ है कि वो 7 करोड़ जीत पाती है या नहीं. शो से जुड़े से लेटेस्‍ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...LIVE Updates

लाइव अपडेट

मोहिता शर्मा हॉट सीट पर मौजूद है. वह कल यानी मंगलवार को अपना खेल जारी रखेंगी.

अमीर खुसरो से जुड़ा सवाल

सवाल - अमीर खुसरो ने अपने जीवनकाल में इनमें से किसका राज नहीं देखा

जवाब - कुतुबुद्दीन ऐबक

तेल क्षेत्र से जुड़ा सवाल

सवाल - बागजान तेल क्षेत्र किस राज्‍य में हैं

जवाब - असम

सचिवालय भवन से जुड़ा सवाल

सवाल - नयी दिल्‍ली में राजपथ पर दोनों ओर स्थित सचिवालय भवन के दोनों ब्‍लॉकों के क्‍या नाम है

जवाब - नॉर्थ एंड साउथ ब्‍लॉक्‍स

खेल से जुड़ा सवाल

सवाल - इनमें से किस खेल में ऑफ या ऑफसाइड टर्म का इस्‍तेमाल नहीं होता है

जवाब - बैडमिंटन

मोमो से जुड़ा सवाल

सवाल - लोकप्रिय स्‍नैक मोमो इनमें से किस संस्‍कृति के पाक-कला का उदाहरण है

जवाब - तिब्‍बती

सोशल प्‍लेटफॉर्म से जुड़ा सवाल

सवाल - इनमें से किसी प्‍लेटफॉर्म पर किसी पोस्‍ट या मैसेज पर डबल टैप करके उसे लाइक या पसंद किया जा सकता है

जवाब - इंस्‍टाग्राम

फिल्‍म से जुड़ा सवाल

सवाल - फिल्‍म शुभ मंगल सावधान के शीर्षक में इनमें से किस एक शब्‍द को जोड़ने से एक अन्‍य हिंदी फिल्‍म का नाम बन जाएगा.

जवाब - ज्‍यादा

हॉट सीट पर IPS मोहिता शर्मा

इस सवाल का दिया गलत जवाब, शो से बाहर हुए मोहित कुमार

सवाल - राजस्‍थान के जयमल और पत्‍ता नाम के दो वीर नायकों के नाम किस ऐतिहासिक लड़ाई या संघर्ष से जुड़े हैं

जवाब - चित्‍तौड़गढ़ की घेराबंदी

खिलाड़ी से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल - यह फिल्‍म जिस खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है, वह मूल रूप से किस राज्‍य से है

जवाब - मणिपुर

केबीसी प्‍ले अलॉन्‍ग के 14 नवंबर के विजेताओं की लिस्‍ट

KBC Play Along के 14 नवंबर के विजेताओं की लिस्‍ट

प्रियंका चौहान (जयपुर)

अमित कुमार मालवीय (रतलाम)

दीपा गोयल (करनाल)

आशीष (उत्‍तर प्रदेश)

अश्विनी कुमार छाबड़ा (मुंबई)

अजया कुमार बढ़ाईक (भुवनेश्‍वर)

नायना सालकिया (नागांव)

रत्‍नामाला शिंदे (पुणे)

विक्रम कुमार (नयी दिल्‍ली)

दीपक वैष्‍णव (जोधपुर)

महाभारत से जुड़ा सवाल

सवाल - महाभारत के अनुसार, खांडवप्रस्‍थ में पांडवों के लिए महल का निर्माण किसने किया था

जवाब - मय

सब्‍जी से जुड़ा सवाल

सवाल - राजस्‍थान की लोकप्रिय सेम जैसी सब्‍जी, सांगरी, किस पेड़ से प्राप्‍त की जाती है

जवाब - खेजड़ी

मुख्‍यमंत्री से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल - इनमें से कौन से नेता उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नहीं रहे हैं

जवाब - कांशी राम

'दो बैलों की कथा' कहानी से जुड़ा सवाल

सवाल - लघु कहानी 'दो बैलों की कथा' में किनका वर्णन कुछ इस प्रकार किया गया है, दोनों पछाई जाति के थे- देखने में सुंदर, काम में चौक, डील में ऊंचे.

जवाब - हीरा और मोती

अभिनेत्री से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल - इनमें से किस अभिनेत्री का नाम एक फूल का भी नाम है

जवाब - जूही

रामायण से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल - रामायण में शूर्पणखा मेघनाद की रिश्‍ते में क्‍या लगती थी

जवाब - बुआ

कीट से जुड़ा सवाल

सवाल - इन कीटों के द्वारा इनमें से क्‍या बनाया जाता है

जवाब - शहद

क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल - क्रिकेट में आउट होने के तरीकों में से एक, 'हिट विकेट' में वास्‍तव में क्रिकेट को कौन हिट करता है

जवाब - बल्‍लेबाज

मोबाइल फोन से जुड़ा सवाल पूछा

सवाल - इनमें से कौन सा नंबर मोबाइल फोन के डायल पैड में एक अलग कुंजी यानी 'की' के रूप में मौजूद नहीं है

जवाब - 10

हॉट सीट पर मोहित कुमार जायसवाल

कौन हैं मोहिता शर्मा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहिता शर्मा की पढ़ाई दिल्ली से हुई है, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली है. मोहिता के पिता दिल्‍ली में मारुति कंपनी में जॉब करते थे और मोहिता की मां गृहणी है. मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी की है. मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं.

नाजिया नसीम बनी हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति

नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें