KBC 12 Updates : इस सवाल में उलझी लक्ष्‍मी अंकुशराव, क्विट किया शो, निशा राम हॉट सीट पर

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के होस्टिंग का तो हर कोई दीवाना है. पिछले 20 सालों से महानायक इस शो को होस्ट कर रहे हैं, और दर्शकों का प्यार उनके प्रति बदस्तूर जारी है. आपको बता दें मोहिता शो में एक करोड़ के सवाल का जवाब देकर शो की दूसरी करोड़पति बन गई है. आपको बता दें महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को कुछ दिन पहले ही इस सीजन की पहली करोड़पति नाजिया नसीम मिली थी. आज अमिताभ बच्‍चन के सामने हॉटसीट पर लक्ष्मी अंकुशराव कवडे मौजूद हैं. शो से जुड़े से लेटेस्‍ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ... LIVE Updates

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 10:41 PM
an image

मुख्य बातें

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के होस्टिंग का तो हर कोई दीवाना है. पिछले 20 सालों से महानायक इस शो को होस्ट कर रहे हैं, और दर्शकों का प्यार उनके प्रति बदस्तूर जारी है. आपको बता दें मोहिता शो में एक करोड़ के सवाल का जवाब देकर शो की दूसरी करोड़पति बन गई है. आपको बता दें महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को कुछ दिन पहले ही इस सीजन की पहली करोड़पति नाजिया नसीम मिली थी. आज अमिताभ बच्‍चन के सामने हॉटसीट पर लक्ष्मी अंकुशराव कवडे मौजूद हैं. शो से जुड़े से लेटेस्‍ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें हमारे साथ… LIVE Updates

लाइव अपडेट

केबीसी प्‍ले अलॉन्‍ग के 19 नवंबर के विजेता टीम के सदस्‍यों का नाम

राजकुमार सिंघल (झांसी)

आशीष जैन (जबलपुर)

रवींद्र भास्‍कर हीरे (धूले)

वि‍वेकानंद रायजादा (इंदौर)

हितेश जोशी (भुज)

सुधीर मिश्रा (रावतभाटा)

नितांत सैनवाल (अहमदाबाद)

आनंद कुमार त्र‍िपाठी (नागपुर)

अश्विनी अशोक मूले (औरंगाबाद)

गणेश मीणा (राजस्‍थान )

खेल से जुड़ा सवाल

सवाल - खिलाड़ी और उनके द्वारा खेले जानेवाले खेल, जिसमें वे अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करते हैं, की इनमें से कौन सी जोड़ी गलत है

जवाब - नोवाक जोकोविच- बैडमिंटन

फिल्‍म से जुड़ा सवाल

सवाल - मस्‍तानी, मीनम्‍मा और लीला किस अभिनेत्री द्वारा निभाए गए प्रसिद्ध किरदार हैं

जवाब - दीपिका पादुकोण

कपड़े से जुड़ा सवाल

सवाल - कपड़ों में, विशेष रूप से उस प्रकार के जीन्‍स के लिए किस शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जाता है जिसमें बतौर फैशन इसे फाड़ा यह इसके रंग को हल्‍का किया जाता है

जवाब - डिस्‍ट्रेस्‍ड

फेसबुक से जुड़ा सवाल

सवाल - इनमें से किस टर्म का संबंध फेसबुक से नहीं है

जवाब - स्‍नैप

दिल्‍ली मेट्रो से जुड़ा सवाल

सवाल - दिल्‍ली मेट्रो की विभिन्‍न लाइनों के नाम किसके नाम पर है

जवाब - रंगों

मेकअप से जुड़ा सवाल

सवाल - इनमें से किस के श्रृंगार के लिए सुरमा और मस्‍कारा का प्रयोग किया जाता है

जवाब - आंख

दिल्‍ली की फैशन डिजायनर निशा राम हॉट सीट पर

इस सवाल में उलझी लक्ष्‍मी अंकुशराव कवडे, 12 लाख 50 हजार जीतकर क्विट किया शो

सवाल -किस वेद को कृष्‍ण और शुद्र नामक दो भागों में वर्गीकृ‍त किया गया है

जवाब - यजुर्वेद

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर से जुड़ा सवाल

सवाल - डॉ बाबासाहेब अंबेडकर से संबंधित, दीक्षाभूमि कहां स्थित है

जवाब - नागपुर

लूनर मॉड्यूल ईगल से जुड़ा सवाल

सवाल - चंद्रमा का वह स्‍थान जहां अपोलो 11 के लूनर मॉड्यूल ईगल को उतारा गया था, किस नाम से जाना जाता है

जवाब - सी आफ ट्रैंक्विलिटी

समाधि स्‍थल से जुड़ा सवाल

सवाल - इनमें से किस हस्‍ती और उसकी समाधि स्‍थल का जोड़ा सही नहीं है

जवाब - शक्ति स्‍थल- लाल बहादुर शास्‍त्री

केबीसी प्‍ले अलॉन्‍ग के 19 नवंबर के विजेताओं के नाम

प्रमोदरनव (चेन्‍नई)

सीमा अग्रवाल (मध्‍य प्रदेश)

शानवेंद्र (वाराणसी)

सोमेश (भोपाल)

मनोज कुमार जैन (अलवर)

आदर्श (अहमदाबाद)

अरविंद शर्मा (हरदोई)

चेतन सिंह (पनधुरना)

रिजवान (जबलपुर)

मनीष (मोरेना)

सुप्रिया सुले से जुड़ा सवाल

सवाल - सुप्रिया सुले 17वीं लोकसभा में किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गई

जवाब - बारामती

रामायण से जुड़ा सवाल

सवाल - रामायण के अनुसार, दशरथ की मृत्‍यु के समय भरत और शत्रुघ्‍न कहां थे

जवाब - केकय

प्राणायम से जुड़ा सवाल

सवाल - इस प्राणायम का नाम क्‍या है, जिसमें सांस छोड़ते वक्‍त मधुमक्‍खी की तरह आवाज आती है

जवाब - भ्रामरी

जीव से जुड़ा सवाल

सवाल - इनमें से किस जीव के दांत नहीं होते हैं

जवाब - कछुआ

मैथ्‍स से जुड़ा सवाल

सवाल - चार अंकों को सबसे बड़ी संख्‍या में क्‍या जोड़ने पर वह पांच अंकों की सबसे छोटी संख्‍या बन जाएगी.

जवाब - 1

खेल से जुड़ा सवाल

सवाल -हॉकी मैच के दौरान किस खिलाड़ी को अपने पैरों से गेंद को छूने की अनुमति होती है

जवाब - गोलकीपर

फिल्‍म से जुड़ा सवाल

सवाल - सलमान और माधुरी पर फिल्‍माए गए लोकप्रिय गीत के आगे के बोल क्या है - 'देखा है पहली पर...'

जवाब - साजन की आंखों में प्‍यार

एटीएम से जुड़ा सवाल

सवाल - बैंक से संबंधित इनमें से किसी कार्य के लिए एटीएम कार्ड का इस्‍तेमाल किया जाता है

जवाब - पैसे निकालना

भगवान शिव से जुड़ा सवाल

सवाल - भगवान शिव को अक्‍सर इनमें से किन वस्‍तुओं के साथ दर्शाया जाता है

जवाब - त्र‍िशूल और डमरू

व्‍यंजन से जुड़ा सवाल

सवाल - महाराष्‍ट्र का लो‍कप्रिय व्‍यंजन 'झुणका' और गुजरात की मशहूर 'खांडवी' बनाने के लिए मुख्‍य रूप से इनमें से किस सामग्री का इस्‍तेमाल होता है.

जवाब - बेसन

हॉट सीट पर लक्ष्मी अंकुशराव कवडे

18 नवंबर के केबीसी प्ले अलॉन्ग विजेताओं की सूची

संतोष मिश्रा (हैदराबाद)

गुलाब खान (नई दिल्ली)

मनीषा वाधवानी (महाराष्ट्र)

रुपक चंद्र भौमिक (हैदराबाद)

पूजा चौधरी (कोलकाता)

मूलचंद्र(उत्तर प्रदेश

विष्णु दयाल मंगल (आगरा)

श्वेता सुभ्रमणियम (मुंबई)

सुमित चेतानी (सीकर)

राजेंद्र यदुवंशी (मध्य प्रदेश)

कौन हैं मोहिता शर्मा?

मोहिता शर्मा की पढ़ाई दिल्ली से हुई है, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली है. मोहिता के पिता दिल्‍ली में मारुति कंपनी में जॉब करते थे और मोहिता की मां गृहणी है. मोहिता 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी है और जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी की है. मोहिता का ससुराल चंडीगढ़ में हैं.

नाजिया नसीम बनी हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति

नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Exit mobile version