लाइव अपडेट
केबीसी की हॉटसीट पर शर्मिला गर्गायन, जाने कितनी रकम जीत पाएंगी
शर्मिला गर्गायन एक 54 साल की गृहिणी हैं. शर्मिला एक खुशमिजाज महिला हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा इंदौर सै पूरी की. गरीब होने के कारण वो उनका परिवार शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाया. बाद में उन्होंने कथक में बी ए और एम ए की डिग्री ली है.
केबीसी प्ले अलॉन्ग 12 नवंबर के विजेता
प्रवीण खान (नई दिल्ली)
सुशील कोनर (मेमारी)
देबार्तो चक्रवर्ती (कोलकाता)
आसिफ खान (नई दिल्ली)
कृष्ण लाल( राजस्थान)
अनमोल नारायणलाल (अकोला)
दिनेश कुमार (पटना)
निखिल वसानी (अमरेली)
अशिष पदम (पठानकोट)
आशिष चव्हाण ( पुणे)
इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए जतिन, क्विट किया शो
प्रश्न - सैयदा अनवरा ताईमूर, जिनका निधन 2020 में हुआ, किस राज्य की पहली महिला मुख्य मंत्री थी
सही जवाब - असम
इस प्रश्न के लिए जतिन ने लिया वीडियो कॉल ए फ्रेंड और 50-50 लाइफ लाइन
प्रश्न - अंतराष्ट्रीय स्तर पर संदेश झिंगन ने किस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया है
उत्तर -फुटबॉल
इस प्रश्न में उलझे जतिन, फ्लिप किया प्रश्न
प्रश्न -अलुमिनिम के बाद पृथ्वी में पाया जाने वाला धातु
उत्तर - लोहा
हॉटसीट पर मुंबई के जतिन खत्री
जतिन मुंबई शहर से हैं, जो कंप्यूटर प्रोफेशनल के रूप में कार्य करते हैं. ल़कडाउन के दौरान जतिन काफी व्यस्त थे, क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो गया था.
11 नवंबर 2020 के केबीसी प्ले अलॉन्ग के विजेता
विजय शंकर मिश्रा (रावाभाटा)
जयललिता कुमारी (नई दिल्ली)
मानसी जोशी (भुज)
डिंपल (नई दिल्ली)
प्रभात प्रभाकर (बोकारो स्टील सिटी)
शैलजा जोशी (भुज)
गोपाल कुमार मिश्रा (दरभंगा)
विवेक स्वर्माकर (उतरुला)
कमलेश गोयल (हैदराबाद)
चंद्रकांत कुमावत (जयपुर)
नाजिया नसीम बनी हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति के वर्ष 2020 के सीजन की पहली महिला करोड़पति नाजिया नसीम ने देश के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आइआइएमसी) से वर्ष 2004-05 से एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की डिग्री भी ले रखी है.
How to Register For KBC Play Along 2020
मोबाइल पर प्ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्ले नाऊ' ऑप्शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.
कोरोना के कारण ऑडियंस नहीं हैं केबीसी का हिस्सा
वैसे तो इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण शो में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. इस बार ऑडियंस को शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है. आपको बता दें कि इस बार ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी शो का हिस्सा नहीं बनाया गया है.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन्वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.