19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12 Updates : खाली हाथ लौटना पड़ा बिहार के कुमार कृष्ण मोहन को, ये हैं आज के KBC Play Along के विनर्स, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

Kaun Banega Crorepati 12 LIVE Updates, Amitabh Bachchan, KBC 12 : टेलीविजन के सबसे चहेते गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को लोग वैसा ही पसंद कर रहे हैं, जितना पिछले 11 सीजन से किया जा रहा है. ये शो आम इंसान को सपना देखना सीखाता, ये शो ये बताता है कि कैसे आम इंसान की जिंदगी भी बदल सकती है. कोरोना काल के इस चुनौतीभरे समय में दर्शकों के अनुभव को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए, SonyLIV पर KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) शुरू किया गया है, जिसके तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. चैनल के मुताबिक, इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. शो से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. यहां देखें LIVE Updates...

लाइव अपडेट

खाली हाथ लौटना पड़ा बिहार के कुमार कृष्ण मोहन को

बिहार के कुमार कृष्ण मोहन ने दूसरे सवाल का ही गलत जवाब दे दिया, जिसके कारण उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा.

केबीसी प्ले अलॉन्ग के विनर की आज की लिस्ट

  • आशिष रंजन (मोतिहारी)

  • मंजीत कुमार( पटना)

  • मीत मेहता (वडोदरा)

  • पंकज अरोरा (बिकानेर)

  • रंजीत कुमार ( हाजीपुर)

  • संतोष रानसुभे (पुणे)

  • शासवत सोनी ( फरीदाबाद)

  • शोभा मनोज (मुंबई)

  • शुभम कुमार (नई दिल्ली)

  • उत्कर्ष ययाती (बेगुसराए)

हॉट सीट पर बिहार से कुमार कृष्ण मोहन

फास्टेस्ट फिंगर्स फस्ट जीतकर कृष्ण मोहन कुमार हॉट सीट पर पहुंच गए हैं. वो बिहार के सिवान के रहने वाले हैं और दिल्ली में एक यूनिवर्सिटी में काम करते हैं.

कारगिल युद्ध से पूछा गया ये सवाल, नहीं आया जवाब, क्विट किया शो, जीते 12 लाख 25 हजार रूपये

प्रश्न - 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था

सही जवाब - ऑपरेशन तलवार

कारगिल युद्ध से पूछा गया ये सवाल

प्रश्न - 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान, भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था

सही जवाब - ऑपरेशन तलवार

कोमल ने इस सवाल का दिया गया सही जवाब

प्रश्न - आर्टिक क्षेत्र में तापमान मापने के लिए किस तरह के थर्मामीटर का उपयोग होता है

सही जवाब - अल्कोहल

नोबेल शांति पुरस्कार से जुड़े प्रश्न के लिए कोमल ने प्रयोग किया 50-50 लाइफ लाइन

प्रश्न - सबसे युवा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफजई ने कौन से विश्वविद्याय से स्नातक की डिग्री पूरी की

सही जवाब - ऑक्सफोर्ड

इस प्रश्न के लिए कोमल ने प्रयोग किया फ्लिप द क्वेश्चन का लाइफलाइन

प्रश्न - धरमवीर भारती का कौन सा उपन्यास एक युवा छात्र, चंदर के बारे में है, जिसे अपने कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी सुधा से प्यार हो जाता है

सही जवाब - गुनाहों का देवता

प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों का सवाल का सही जवाब दी कोमल ने

प्रश्न - प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार सीता को इनमें से किस नाम से नहीं जाना जाता है

मैथिली

जानकी

वैदेही

सुनयना

सही जवाब - सुनयना

इस प्रश्न के लिए कोमल ने लिया वीडियो ए फ्रेंड लाइफ लाइन

प्रश्न - कौन सी ऊर्जा एक गैर नवीकरणीय स्रोत यानी जिसे फिर से नहीं बनाया जा सकता

सही जवाब - प्रकृतिक गैस

कोमल से पूछा गया ये सवाल

प्रश्न - इनमें से क्या गुजराती परिवार पर आधारित एक हिंदी धारावाहिक का नाम है, जिनका शीर्षक चावल और दाल से बनने वाले एक व्यंजन से मेल खाता है

सही जवाब - खिचड़ी

दो हजार रूपये के लिए दिया सही जवाब

प्रश्न - भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कौन सा एप कोरोना संक्रमण संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक करता है

सही जवाब - आरोग्य सेतू

कोमल से एक हजार रूपये के लिए पूछा गया ये प्रश्न

प्रश्न - मुंह मीठा करना किस भाव को दर्शाता है

सही जवाब - खुशी

हॉट सीट पर जोधपुर की कोमल टुकडिया

कोमल एक न्यूज एंकर बनने की इच्छा रखती हैं, क्योकि वो पितृसत्ता और पुरूष के खिलाफ लड़ना चाहती हैं. आपको बता दें कोमल की 13 साल की उम्र में हो सगाई गई थी. उनपर जल्द से जल्द शादी करने का दवाब डाला दिए जाने लगा, कोमल का साथ उनके माता पिता ने दिया. वो अभी और पढ़ना चाहती हैं और सही उम्र में शादी करना चाहती हैं.

जन्मदिन के दिन भी बिग बी ने की केबीसी की शूटिंग

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन 78 साल के हो गए हैं. बिग बी ने जहां कई सुपर-डुपर हिट फिल्मों में काम किया वहीं, उनकी लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. बिग बी इन दिनों सोनी टीवी के गेम रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन की शूटिंग में काफी बिजी चल रहे हैं ऐसे में उनके इस खास दिन का सेलिब्रेशन भी शो के सेट पर ही किया गया.

इस चैनल पर आएगा केबीसी 12

केबीसी का 12वां सीजन सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है. यह सोमवार से शुक्रवार तक टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है. बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है. शो की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर रहता है.

कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में सेट को हरे रंग में बदल दिया गया था

बीते शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में अंगदान के उत्साह को बढ़ावा देने और उन सभी लोगों को याद करने के लिए केबीसी का पूरा सेट हरे रंग में बदल दिया गया था, जिन्होंने अंगदान के जरिए जीवन दान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री बच्चन ने इसे ‘उम्मीद का रंग' बताया.

संजना ने सोशल मीडिया पर ऐसे किया रिएक्ट

उन्होंने कहा, " अपने ख्यालों में मैं हॉट सीट पर होने की कल्पना से काफी दूर चली गई थी, मैं सामान्य ज्ञान के सवालों का जवाब देने का कोशिश करती रहती हूं. लेकिन इस सवाल के साथ एक नया केबीसी सीजन शुरू करना? #KaunBanegaCrorepati? #DreamOn"

दिल बेचारा फिल्म पर सवाल पूछने पर ये था संजना संघी का रिएक्शन

शो के दर्शकों में कई बॉलीवुड हस्ती भी हैं जो शो को फॉलो करते हैं. इन्हीं में नाम शामिल है सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा फिल्म की अभिनेत्री संजना संघी. आपको बता दें सोशल मीडिया पर संजना ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अमिताभ संजना की फिल्म दिल बेचारा से ही जुड़ा हुआ एक सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. ये सवाल था कि इस गाने में जो एक्ट्रेस हैं उनका नाम क्या है? ये सॉन्ग दिल बेचारा का था जो सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी और एक एक्ट्रेस के तौर पर संजना की पहली फिल्म थी. हॉटसीट पर बैठी प्रतियोगी पहले तो इस सवाल को सुनकर मुस्कुराईं और फिर उन्होंने सही जवाब दिया.

रिकॉर्ड तोड़ा था

गौरतलब है कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

अमिताभ बच्चन को मिलती है एक एपिसोड की इतनी फीस

महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से "केबीसी प्ले अलॉन्ग" पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. 'प्‍ले नाऊ' ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

ऐसे खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलॉन्ग

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें