Loading election data...

Kaun Banega Crorepati 12 Registration: अमिताभ बच्चन ने पूछा शाहरुख खान से जुड़ा ये पांचवां सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Kaun Banega Crorepati 12 (KBC 2020)- कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12) का रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे से शुरू हो चुका है. इस दौरान शो में भाग लेने के लिए अमिताभ बच्चन हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछते हैं. अब तक उन्होंने चार सवाल पूछ लिये है. ये पांचवां सवाल शाहरुख खान से जुड़ा हुआ है.

By Divya Keshri | May 14, 2020 7:32 AM
an image

Kaun Banega Crorepati 12 (KBC 2020): कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12) का रजिस्ट्रेशन 9 मई रात 9 बजे से शुरू हो चुका है. इस दौरान शो में भाग लेने के लिए अमिताभ बच्चन हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछते हैं. अब तक उन्होंने चार सवाल पूछ लिये है. ये पांचवां सवाल शाहरुख खान से जुड़ा हुआ है.

Also Read: KBC के नए सीजन का रजिस्ट्रेशन शुरु, इन 5 महिला करोड़पति से सीखिये कैसे उन्होंने सपनों को पंख दिये

इनमें से कौन सा सुपरस्‍टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज ‘वागले की दुनिया’, ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आया था?

A. सलमान खान

B. शाहरुख खान

C. आमिर खान

D. संजय दत्‍त

इस सवाल का सही जवाब शाहरुख खान है. दर्शकों को 14 मई रात 9 बजे तक सही जवाब भेजना है.

आपको इस सवाल का सही जवाब लिखकर एसएमएस (SMS) या सोनीलिव (SonyLIV) एप के जरिये भेजना होगा. यह प्रक्रिया 22 मई तक चलेगी. अमिताभ बच्‍चन हर रोज रात 9:00 बजे दर्शकों से एक सवाल पूछेंगे, जिसका सही जवाब लोगों को भेजना होगा. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा.

केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल दर्शकों से अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर पूछा था. अमिताभ का पहला सवाल था कि चीन में कहां सबसे पहले कोरोना वायरस रोग 2019 या कोविड 19 की पहचान हुई थी? इस सवाल का सही जवाब B. वुहान था. दूसरा सवाल अमिताभ ने पूछा था, फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया किरदार, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है? इसका जवाब D. समय से पहले गंजापन था.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 12 Registration: अमिताभ बच्चन ने पूछा खेल से संबंधित चौथा सवाल, यहां देखिए सही जवाब

वहीं, तीसरे सवाल ये था, दादरा और नगर हवेली के साथ किस जगह को मिलाकर भारत के सबसे नए केंद्र-शासित प्रदेश का गठन किया गया है ? इस सवाल का सही जवाब A. दमन और दीव था. जबकि चौथा सवाल खेल से जुड़ा हुआ था. 2020 में आयोजित किस खेल के विश्‍वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग ल‍िया था? इसका जवाब D. समय से पहले गंजापन था. इस सवाल का सही जवाब C. क्रिकेट है.

Exit mobile version