Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020): महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का (Kaun Banega Crorepati Season 12) 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शुक्रवार रात को अमिताभ बच्चन ने शो के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा आखिरी सवाल पूछा. अब तक 13 सवाल पूछे जा चुके हैं. उन्होंने ‘देसी गर्ल- से जुड़ा आखिरी सवाल पूछा. यहां देखें सवाल और उसका जवाब.
एक गाने के मुताबिक इनमें से कौन सी हीरोइन ‘देसी गर्ल’ है, जो उसी गाने में अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ नजर आई हैं?
A. कैटरीना कैफ
B. अनुष्का शर्मा
C. करीना कपूर
D. प्रियंका चोपड़ा
इस सवाल का सही जवाब प्रियंका चोपड़ा है.
This is your last chance to register for #KBC12. Here is the 14th question which is open for you to answer till 23rd May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for the details. @SrBachchan @SonyLIV pic.twitter.com/PBrvt1JXdS
— sonytv (@SonyTV) May 22, 2020
आपको इस सवाल का सही जवाब लिखकर एसएमएस (SMS) या सोनीलिव (SonyLIV) एप के जरिये भेजना होगा. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा.
केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल दर्शकों से अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर पूछा था. अमिताभ का पहला सवाल था कि चीन में कहां सबसे पहले कोरोना वायरस रोग 2019 या कोविड 19 की पहचान हुई थी? इस सवाल का सही जवाब B. वुहान था. दूसरा सवाल अमिताभ ने पूछा था, फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया किरदार, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है? इसका जवाब D. समय से पहले गंजापन था.
वहीं, तीसरे सवाल ये था, दादरा और नगर हवेली के साथ किस जगह को मिलाकर भारत के सबसे नए केंद्र-शासित प्रदेश का गठन किया गया है ? इस सवाल का सही जवाब A. दमन और दीव था. जबकि चौथा सवाल खेल से जुड़ा हुआ था. 2020 में आयोजित किस खेल के विश्वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग लिया था? इसका जवाब D. समय से पहले गंजापन था. इस सवाल का सही जवाब C. क्रिकेट है. पांचवां सवाल शाहरुख खान से जुड़ा हुआ था. इनमें से कौन सा सुपरस्टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज ‘वागले की दुनिया’, ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आया था? इसका जवाब C. शाहरुख खान है.
छठा सवाल था- इनमें से किस खेल के लिए पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्यों को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया? सही जवाब बैडमिंटन है. सातवां सवाल था- भारत में प्रवेश करते ही ब्रह्मपुत्र नदी किस राज्य से होकर सबसे पहले गुजरती है? सही जवाब अरुणाचल प्रदेश है. आठवां सवाल- अहमदाबाद के नजदीक मोटेरा में स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम किस नेता के सम्मान में रखा गया है? सही जवाब सरदार पटेल है.
नौवां सवाल-किस धर्म के नाम की उत्पत्ति मूल रूप से एक संस्कृत शब्द ‘शिष्य’ से हुई है, जिसका अर्थ ‘अनुयायी’ होता है? सही जवाब सिख है. दसवां सवाल- भारत के संविधान की प्रस्तावना इनमें से किन शब्दों से शुरू होती है? इस सवाल का सही जवाब हम, भारत के लोग है. 11वां सवाल- मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक महाभारत में कौन सा किरदार निभाया था ? सही जवाब- भीष्म है. 12 वां सवाल- सर्कल स्टाइल और स्टैडर्ड स्टाइल किस खेल के दो प्रारूप है ? सही जवाब- कबड्डी है. 13वां सवाल- इनमें से कौन सी चीज हड्डी की बनी होती है? सही जवाब- हिरण के सींग की शाखा है.