26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12, Registration: अमिताभ बच्‍चन ने पूछा संस्कृत शब्द से जुड़ा ये नौवां सवाल, ये रहा सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 12 Registration -अमिताभ बच्चन अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 लेकर हाजिर हैं. 9 मई रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन जारी है. अमिताभ हर दिन एक सवाल दर्शकों से पूछते हैं. अभी तक उन्होंने आठ सवाल पूछ लिये है. रविवार को बिग बी ने संस्कृत से संबंधित सवाल पूछा हैं.

Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020): अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 (Kaun Banega Crorepati Season 12) लेकर हाजिर हैं. 9 मई रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन जारी है. अमिताभ हर दिन एक सवाल दर्शकों से पूछते हैं. अभी तक उन्होंने आठ सवाल पूछ लिये है. रविवार को बिग बी ने संस्कृत से संबंधित सवाल पूछा हैं.

Also Read: Kaun Banega Crorepati 12 Registration: अमिताभ बच्‍चन ने पूछा सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ा ये आठवां सवाल, यहां देखें सही जवाब

किस धर्म के नाम की उत्पत्ति मूल रूप से एक संस्कृत शब्द ‘शिष्य’ से हुई है, जिसका अर्थ ‘अनुयायी’ होता है?

A. हिन्दू

B. सिख

C. जैन

D. बौद्ध

इस सवाल का सही जवाब सिख है.

आपको इस सवाल का सही जवाब लिखकर एसएमएस (SMS) या सोनीलिव (SonyLIV) एप के जरिये भेजना होगा. यह प्रक्रिया 22 मई तक चलेगी. अमिताभ बच्‍चन हर रोज रात 9:00 बजे दर्शकों से एक सवाल पूछेंगे, जिसका सही जवाब लोगों को भेजना होगा. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा.

केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल दर्शकों से अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर पूछा था. अमिताभ का पहला सवाल था कि चीन में कहां सबसे पहले कोरोना वायरस रोग 2019 या कोविड 19 की पहचान हुई थी? इस सवाल का सही जवाब B. वुहान था. दूसरा सवाल अमिताभ ने पूछा था, फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया किरदार, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है? इसका जवाब D. समय से पहले गंजापन था.

Also Read: KBC के नए सीजन का रजिस्ट्रेशन शुरु, इन 5 महिला करोड़पति से सीखिये कैसे उन्होंने सपनों को पंख दिये

वहीं, तीसरे सवाल ये था, दादरा और नगर हवेली के साथ किस जगह को मिलाकर भारत के सबसे नए केंद्र-शासित प्रदेश का गठन किया गया है ? इस सवाल का सही जवाब A. दमन और दीव था. जबकि चौथा सवाल खेल से जुड़ा हुआ था. 2020 में आयोजित किस खेल के विश्‍वकप में 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भाग ल‍िया था? इसका जवाब D. समय से पहले गंजापन था. इस सवाल का सही जवाब C. क्रिकेट है. पांचवां सवाल शाहरुख खान से जुड़ा हुआ था. इनमें से कौन सा सुपरस्‍टार करियर के शुरुआत में टीवी सीरीज ‘वागले की दुनिया’, ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आया था? इसका जवाब C. शाहरुख खान है.

छठा सवाल था- इनमें से किस खेल के लिए पुलेला गोपीचंद और उनके दो शिष्‍यों को राजीव गांधी खेल रत्‍न अवॉर्ड से नवाजा गया? सही जवाब बैडमिंटन है. सातवां सवाल था- भारत में प्रवेश करते ही ब्रह्मपुत्र नदी किस राज्‍य से होकर सबसे पहले गुजरती है? सही जवाब अरुणाचल प्रदेश है. आठवां सवाल- अहमदाबाद के नजदीक मोटेरा में स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नाम किस नेता के सम्मान में रखा गया है? सही जवाब सरदार पटेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें