Kaun Banega Crorepati 12 registration: अमिताभ बच्चन ने KBC Registraion के लिये पूछा तीसरा सवाल, जानिए जवाब और फौरन भेज दीजिये
Kaun Banega Crorepati 12 (KBC 2020): सोनी टीवी(Sony TV) का सबसे मशहूर शो और मोस्ट अवेटेड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 12)का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के प्रोमो शूट किए जा रहे हैं, इस दौरान शो में भाग लेने के लिए दर्शकों के सामने सवाल आना भी शुरू हो गए हैं. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर रजिस्ट्रेशन के लिए तीसरा सवाल बताया है, जिसका जवाब देकर आप केबीसी 12 की हॉटसीट तक पहुंच सकते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पहला सवाल कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ था और दूसरा सवाल आयुष्मान खुराना की फिल्म से बाला से पूछा गया था.
Kaun Banega Crorepati 12 (KBC 2020): सोनी टीवी(Sony TV) का सबसे मशहूर शो और मोस्ट अवेटेड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 12)का 12वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के प्रोमो शूट किए जा रहे हैं, इस दौरान शो में भाग लेने के लिए दर्शकों के सामने सवाल आना भी शुरू हो गए हैं. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर रजिस्ट्रेशन के लिए तीसरा सवाल बताया है, जिसका जवाब देकर आप केबीसी 12 की हॉटसीट तक पहुंच सकते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पहला सवाल कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ था और दूसरा सवाल आयुष्मान खुराना की फिल्म से बाला से पूछा गया था.
अमिताभ ने जो तीसरा सवाल दर्शकों से किया, वो है – दादरा और नगर हवेली के साथ किस जगह को मिलाकर भारत के सबसे नए केंद्र-शासित प्रदेश का गठन किया गया है ?
(A) दमन और दीव
(B) लक्ष्यदीप
(C) कच्छ
(D) मिनीकॉय दीप
KBC ka manch kar raha hai aapka intezaar. Yeh raha #KBC12 registrations ka teesra sawaal. Register karne ke liye download kijiye Sony LIV app ya aap humein jawaab SMS bhi kar sakte hain. Iss sawaal ka jawaab aap de sakte hai 12 May raat 9 baje tak. @SrBachchan @SonyLIV pic.twitter.com/YnJfB6LY9c
— sonytv (@SonyTV) May 11, 2020
आइये हम आपके लिए काम आसान कर देते है और इस सवाल का सही जवाब बता देते है,इस सवाल का सही जवाब है आप्शन ‘(A)’ यानी ‘दमन और दीव’ को मिलाकर सबसे नए केंद्र- शासित प्रदेश का गठन किया गया था.
अब आप इस सही जवाब को लिखकर एसएमएस (SMS) या सोनीलिव (SonyLIV) एप के जरिये भेजना होगा. यह प्रक्रिया 22 मई तक चलेगी. अमिताभ बच्चन हर रोज रात 9:00 बजे दर्शकों से एक सवाल पूछेंगे, जिसका सही जवाब लोगों को भेजना होगा. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा.