22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 12 Registration : अमिताभ बच्‍चन ने पूछा मसालों से जुड़ा पांचवां सवाल, यहां देखिए सही जवाब

Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopens : 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) 12वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया जा चुका है. 25 जून 2020 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जुलाई 2020 तक चलेगी. पहले हुए रजिस्‍ट्रेशन में जो लोग हिस्‍सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए यह आखिरी मौका है. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने अब तक चार सवाल पूछ लिये हैं. आज का सवाल मसालों से जुड़ा हुआ है. ये रहा पांचवां सवाल...

Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopens : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 12) के 12वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया जा चुका है. 25 जून 2020 से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जुलाई 2020 तक चलेगी. पहले हुए रजिस्‍ट्रेशन में जो लोग हिस्‍सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए यह आखिरी मौका है. अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने अब तक चार सवाल पूछ लिये हैं. आज का सवाल मसालों से जुड़ा हुआ है. ये रहा पांचवां सवाल…

इनमें से कौन सा मसाला बीज या फल नहीं होता है?

a. काली मिर्च

b. लाल मिर्च

c. दालचीनी

d. जायफल

इस सवाल का सही जवाब दालचीनी है.

चौथा सवाल ये था- हिंदी फिल्मों में किसने मजनू, अकबर इलाहाबादी, रौफ लाला और चिंटूजी का किरदार निभाया था ?

a .राजेश खन्ना

b. विनोद खन्ना

c. धर्मेंद्र

d. ऋषि कपूर

इसका सही जवाब ऋषि कपूर है.

Also Read: KBC 12 Registration : अमिताभ बच्‍चन ने पूछा ऋषि कपूर से जुड़ा चौथा सवाल, क्‍या आपको पता है जवाब ?

तीसरा सवाल- इनमें से कौन अपने राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे?

A. नारायण दत्त तिवारी

B. अजीत जोगी

C. रमन सिंह

D. भगत सिंह कोशियारी

इस सवाल का सही जवाब अजीत जोगी है.

दूसरा सवाल ये था- सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाले इनमें से कौन से सामान N95 और N99 रेटिंग के साथ उपलब्‍ध होते हैं ?

A. दस्‍ताने

B. चेहरे का मास्‍क

C. हैंड सैनिटाइजर

D. हेलमेट

इस सवाल का सही जवाब है चेहरे का मास्‍क है.

पहला सवाल ये था- मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की बहादुरी की बदौलत मराठा सेना ने 1670 में किस किले पर कब्‍जा किया ?

A. कोंढाणा (सिंहगढ़)

B.राजगढ़

C. सिंधुदुर्ग

D. पन्‍हाला

इस सवाल का सही जवाब कोंढाणा (सिंहगढ़) है.

Also Read: KBC 12 Registration : अमिताभ बच्‍चन ने पूछा राजनीति से जुड़ा तीसरा सवाल, क्‍या आपको पता है जवाब ?

सिर्फ SONYLIV यूजर्स के लिए

मालूम हो केबीसी 12 में जाने के लिए 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू तो किया जा रहा है, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए होगा. इस आखिरी मौका का लाभ उठाने के लिए मोबाइल में SONYLIV का ऐप डाउनलोड करना होगा.

KBC के डिजिटल ऑडिशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया. जिसमें अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गये. इस सीजन के ऑडिशन में 12000 लोगों ने हिस्‍सा लिया. यह संख्या पिछले सीजन की तुलना चार गुना अधिक है.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें