KBC 12 Registration : अमिताभ बच्चन ने पूछा N95 से जुड़ा दूसरा सवाल, क्या आपको जवाब पता है ?
kaun banega crorepati 12 registration reopen, amitabh bachchan asked second question : 'कौन बनेगा करोड़पति 12' (Kaun Banega Crorepati 12) के रजिस्ट्रेशन एक बार फिर से शुरू हो चुके हैं. पहले हुए रजिस्ट्रेशन में जो लोग किन्हीं वजहों से हिस्सा नहीं ले पाए थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुक्रवार को शो के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा दूसरा सवाल पूछा.
Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopens : ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) के रजिस्ट्रेशन एक बार फिर से शुरू हो चुके हैं. पहले हुए रजिस्ट्रेशन में जो लोग किन्हीं वजहों से हिस्सा नहीं ले पाए थे उनके लिए यह सुनहरा मौका है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शुक्रवार को शो के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा दूसरा सवाल पूछा. यहां देखें.
सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाले इनमें से कौन से सामान N95 और N99 रेटिंग के साथ उपलब्ध होते हैं ?
A. दस्ताने
B. चेहरे का मास्क
C. हैंड सैनिटाइजर
D. हेलमेट
इस सवाल का सही जवाब है चेहरे का मास्क है.
Ek aakhri mauka hotseat tak pahunchne ke liye. Here is the second question of the #KBC12 registrations which is open exclusively for #SonyLIV users to answer till 27th June 9 PM.@SrBachchan @SonyTV pic.twitter.com/tn6EInWXGV
— Sony LIV (@SonyLIV) June 27, 2020
25 जून को अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल पूछा था. ये रहा सवाल…
मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की बहादुरी की बदौलत मराठा सेना ने 1670 में किस किले पर कब्जा किया ?
A. कोंढाणा (सिंहगढ़)
B.राजगढ़
C. सिंधुदुर्ग
D. पन्हाला
इस सवाल का सही जवाब कोंढाणा (सिंहगढ़) है.
सिर्फ SONYLIV यूजर्स के लिए
मालूम हो केबीसी 12 में जाने के लिए 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू तो किया जा रहा है, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए होगा. इस आखिरी मौका का लाभ उठाने के लिए मोबाइल में SONYLIV का ऐप डाउनलोड करना होगा.
Also Read: KBC 12: क्या आप हैं करोड़पति बनने के लायक? चेक कीजिये अमिताभ बच्चन के अब तक के सवालों से
9 मई से शुरू हुई थी केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के साथ जल्द ही लौटने वाले है. इसके लिए 9 मई से 22 मई तक रजिस्ट्रेशन के लिए बिग बी ने हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा. उन्होंने कुल 14 सवाल दर्शकों से पूछा. पहला सवाल कोरोना से जुड़ा हुआ था. वहीं आखिरी सवाल प्रियंका चोपड़ा से संबंधित था.
KBC के डिजिटल ऑडिशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया. जिसमें अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गये. इस सीजन के ऑडिशन में 12000 लोगों ने हिस्सा लिया. यह संख्या पिछले सीजन की तुलना चार गुना अधिक है.
गौरतलब है कि साल 2000 में जब कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई तो इस शो ने इतिहास रच दिया. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसे लोगों के घर- घर में पहुंचा दिया. अब तक शो के 11 सीजन पूरे हो चुके है. 12वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया जा रहा है. इसमें अगर कोई प्रतिभागी शामिल होना चाहते हैं, तो सोनी की ओर से उन्हें आखिरी मौका दिया जा रहा है.
Posted By: Budhmani Minj