KBC 12 Registration : अमिताभ बच्चन ने पूछा क्रिकेट विश्व कप से जुड़ा सातवां सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब ?
Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopens : 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 12) के 12वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया जा चुका है. पहले हुए रजिस्ट्रेशन में जो लोग हिस्सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए यह आखिरी मौका है. यह दूसरा चरण केवल सोनी लिव एप यूज करने वाले यूजर्स के लिए है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अब तक छह सवाल पूछ लिये हैं. ये रहा सातवां सवाल...
Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopens : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 12) के 12वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया जा चुका है. पहले हुए रजिस्ट्रेशन में जो लोग हिस्सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए यह आखिरी मौका है. यह दूसरा चरण केवल सोनी लिव एप यूज करने वाले यूजर्स के लिए है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अब तक छह सवाल पूछ लिये हैं. ये रहा सातवां सवाल…
इनमें से कौन सी टीम पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंची है लेकिन कभी जीत नहीं पाई है?
A. इंग्लैंड
B. पाकिस्तान
C.वेस्टइंडीज
D. न्यूजीलैंड
इस सवाल का सही जवाब न्यूजीलैंड है.
Here is the seventh question of the #KBC12 registrations which is open exclusively for #SonyLIV users to answer till 2nd July 9 PM.
@SrBachchan @SonyTV pic.twitter.com/1PhjMtdbk4
— Sony LIV (@SonyLIV) July 1, 2020
ये था छठा सवाल- सारगा, अम्फान, फानी इनमें से किसके नाम हैं?
A. वेदर सेटेलाइट
B. चक्रवात
C. ज्वालामुखी द्वीप
D. बादल
इस सवाल का सही जवाब चक्रवात है.
Also Read: KBC 12 Registration : अमिताभ बच्चन ने पूछा अम्फान से जुड़ा छठा सवाल, ये रहा सही जवाब
पांचवां सवाल ये था- इनमें से कौन सा मसाला बीज या फल नहीं होता है?
a. काली मिर्च
b. लाल मिर्च
c. दालचीनी
d. जायफल
इस सवाल का सही जवाब दालचीनी है.
चौथा सवाल ये था- हिंदी फिल्मों में किसने मजनू, अकबर इलाहाबादी, रौफ लाला और चिंटूजी का किरदार निभाया था ?
a .राजेश खन्ना
b. विनोद खन्ना
c. धर्मेंद्र
d. ऋषि कपूर
इसका सही जवाब ऋषि कपूर है.
तीसरा सवाल- इनमें से कौन अपने राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे?
A. नारायण दत्त तिवारी
B. अजीत जोगी
C. रमन सिंह
D. भगत सिंह कोशियारी
इस सवाल का सही जवाब अजीत जोगी है.
दूसरा सवाल ये था- सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाले इनमें से कौन से सामान N95 और N99 रेटिंग के साथ उपलब्ध होते हैं ?
A. दस्ताने
B. चेहरे का मास्क
C. हैंड सैनिटाइजर
D. हेलमेट
इस सवाल का सही जवाब है चेहरे का मास्क है.
पहला सवाल ये था- मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की बहादुरी की बदौलत मराठा सेना ने 1670 में किस किले पर कब्जा किया ?
A. कोंढाणा (सिंहगढ़)
B.राजगढ़
C. सिंधुदुर्ग
D. पन्हाला
इस सवाल का सही जवाब कोंढाणा (सिंहगढ़) है.
सिर्फ SONYLIV यूजर्स के लिए
मालूम हो केबीसी 12 में जाने के लिए 25 जून से दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू तो किया जा रहा है, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए होगा. इस आखिरी मौका का लाभ उठाने के लिए मोबाइल में SONYLIV का ऐप डाउनलोड करना होगा.
Posted By: Divya keshri