KBC 12: क्या आप हॉट सीट पर बैठने के लायक हैं? चेक कीजिए अमिताभ बच्चन के पूछे इन सवालों से

Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopen questions : 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 12) हर उम्र के लोगों को काफी पसन्द है. हाल ही में 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया गया था. पहले हुए रजिस्‍ट्रेशन में जो लोग हिस्‍सा नहीं ले पाए थे उनके लिए यह आखिरी मौका था. ये सिर्फ सोनी लिव एप यूज करने वाले यूजर्स के लिए था. इस दौरान अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने 25 जून से लेकर 3 जुलाई तक नौ सवाल पूछे. तो चलिए आपको बताते है इस बार कौन-कौन से सवाल पूछे गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 11:50 AM

Kaun Banega Crorepati 12 Registration (KBC 2020), KBC 12 Registration reopen questions : ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 12) हर उम्र के लोगों को काफी पसन्द है. हाल ही में 12वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन रीओपन किया गया था. पहले हुए रजिस्‍ट्रेशन में जो लोग हिस्‍सा नहीं ले पाए थे, उनके लिए यह आखिरी मौका था. ये सिर्फ सोनी लिव एप यूज करने वाले यूजर्स के लिए था. इस दौरान अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने 25 जून से लेकर 3 जुलाई तक नौ सवाल पूछे. तो चलिए आपको बताते है इस बार कौन-कौन से सवाल पूछे गए.

1. मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की बहादुरी की बदौलत मराठा सेना ने 1670 में किस किले पर कब्‍जा किया ?

A. कोंढाणा (सिंहगढ़)

B.राजगढ़

C. सिंधुदुर्ग

D. पन्‍हाला

इस सवाल का सही जवाब कोंढाणा (सिंहगढ़) है.

2. सुरक्षा के लिए प्रयोग किए जाने वाले इनमें से कौन से सामान N95 और N99 रेटिंग के साथ उपलब्‍ध होते हैं ?

A. दस्‍ताने

B. चेहरे का मास्‍क

C. हैंड सैनिटाइजर

D. हेलमेट

इस सवाल का सही जवाब है चेहरे का मास्‍क है.

3. इनमें से कौन अपने राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे?

A. नारायण दत्त तिवारी

B. अजीत जोगी

C. रमन सिंह

D. भगत सिंह कोशियारी

इस सवाल का सही जवाब अजीत जोगी है.

4. हिंदी फिल्मों में किसने मजनू, अकबर इलाहाबादी, रौफ लाला और चिंटूजी का किरदार निभाया था ?

A.राजेश खन्ना

B. विनोद खन्ना

C. धर्मेंद्र

D. ऋषि कपूर

इसका सही जवाब ऋषि कपूर है.

5. इनमें से कौन सा मसाला बीज या फल नहीं होता है?

A. काली मिर्च

B. लाल मिर्च

C. दालचीनी

D. जायफल

इस सवाल का सही जवाब दालचीनी है.

6. सारगा, अम्‍फान, फानी इनमें से किसके नाम हैं?

A. वेदर सेटेलाइट

B. चक्रवात

C. ज्वालामुखी द्वीप

D. बादल

इस सवाल का सही जवाब चक्रवात है.

7. इनमें से कौन सी टीम पुरुषों के क्रिकेट विश्‍व कप फाइनल में पहुंची है लेकिन कभी जीत नहीं पाई है?

A. इंग्‍लैंड

B. पाकिस्‍तान

C.वेस्‍टइंडीज

D. न्‍यूजीलैंड

इस सवाल का सही जवाब न्‍यूजीलैंड है.

8. इनमें से किसी बीमारी का कोई प्रभावी टीका उपलब्‍ध नहीं है ?

A. जलसुआ

B. टेटनस

C. आम जुकाम

D. चेचक

इस सवाल का सही जवाब ऑप्‍शन C आम जुकाम है.

9. आखिरी सवाल- इनमें से कौन सा देश भारत के पांच राज्‍यों के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है ?

A. श्रीलंका

B. म्‍यांमार

C. नेपाल

D. भूटान

इस सवाल का सही जवाब ऑप्‍शन नेपाल है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version