14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaun Banega Crorepati 12 : अमिताभ बच्‍चन ने दूसरे एपिसोड में पूछे ये 15 सवाल, यहां पढ़ें जवाब

kaun banega crorepati 12 these 15 questions asked by amitabh bachchan in second episode read the answers here bud : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की शुरूआत हो चुकी है. 29 सितंबर को इसका दूसरे एपिसोड को प्रसारित किया गया. शो में पहले रायपुर के सोनू कुमार ने 12 लाख 50 हजार रूपये जीतकर शो क्वीट किया. बाद में फास्टेस्ट फिंगर्स फस्ट जीतकर मुंबई के जय कुलश्रेष्ठ ने हॉटसीट पर पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त किया.

Kaun Banega Crorepati 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की शुरूआत हो चुकी है. 29 सितंबर को इसका दूसरे एपिसोड को प्रसारित किया गया. शो में पहले रायपुर के सोनू कुमार ने 12 लाख 50 हजार रूपये जीतकर शो क्वीट किया. बाद में फास्टेस्ट फिंगर्स फस्ट जीतकर मुंबई के जय कुलश्रेष्ठ ने हॉटसीट पर पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त किया. दूसरे एपिसोड में प्रसारित हुए प्रश्न के आप जवाब देकर आपना जेनरल नॉलेज बढ़ा सकते हैं. यहां देखें पूछे गए सवाल और उनके उत्तर…

सवाल – दादर, नागर हवेली, दमन और दीव द्वीप ये सभी किस यूरोपीय शक्ति के उपनिवेश थे

जवाब – पुर्तगाल

सवाल – ऑडियो क्लिप में जिस राजनेता की आवाज सुनाई दे रही है, वो किस नेता की है

जवाब – समाजवादी पार्टी

सवाल – कुरुक्षेत्र के युद्ध के दौरान, श्रीकृष्ण ने बादलों के पीछे सूरज को छिपाकर कौरवों को धोखा दिया,ताकी अर्जुन किसे मार सके

जवाब – जयद्रथ

सवाल – उत्पादक खुराक (मात्रा) के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन यानी टीका निर्माता कंपनी कौन सी है

जवाब – सीरम इंस्टिट्यूट

Also Read: KBC Play Along : मिल रहा है घर बैठे लखपति बनने का मौका, मोबाइल पर ऐसे खेल सकते हैं प्ले अलॉन्ग

सवाल – कुरमा, मंदार और वासुकी का संबंध किस धार्मिक घटना से संबंधित है

जवाब – समुद्र मंथन

सवाल – वीडियो क्लिप (फिल्म-केसरी) किस युद्ध से संबंधित है

जवाब – सारागढ़ी का युद्ध

सवाल – एक ओलंपिक में सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम है

जवाब – बलबीर सिंह सीनियर

सवाल – पी सुभाष चंद्र बोस नाम के एक राजनेता किस राज्य के उप मुख्यमंत्री बनें

जवाब – आंध्र प्रदेश

सवाल – शेक्स, कॉक्टेल्स और स्मूथीज ये सभी किसके प्रकार हैं

जवाब – पेय पदार्थ

सवाल – इसमें से किस प्रकार के संस्था में कुलपति और उपकुलपति जैसे पद होते हैं

जवाब – विश्वविद्यालय

सवाल – क्रूज और बैलिस्टिक किसके प्रकार हैं

जवाब – मिसाइल

सवाल – ये नेमोनिक यानी स्मृति सहायक, माय वेरी एक्सिलेंट मॉम जस्ट सर्व्ड अस नूडल्स हमें किस क्रम को याद रखने में मदद करता है

जवाब – हमारे सौर मंडल के ग्रह

सवाल – ऑडियो क्लिप से 1992 में क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके, इस पाकिस्तानी गेंदबाज को पहचानिए

जवाब – वसीम अकरम

सवाल – महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन चंद्र देव के पुत्र के अवतार थे, जिन्हें केवल 16 वर्षों के लिए पृथ्वी पर भेजा गया था

जवाब – अभिमन्यु

ऐसे देख सकते हैं मोबाइल पर केबीसी 12

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. आप इस शो का आनंद लेना चाहते हैं तो अपने मोबाइल के जरिए इसका मजा ले सकते हैं. अगर किसी वजह से आप ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो टीवी पर नहीं देख पाए तो ऐसे में आप इसे ऑनलाइन भी देख सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको एक काम करना होगा. आपको बस आपने स्मार्टफोन में SonyLIV एप इंस्टॉल करना है, जिसके बाद आप ये शो आसानी से देख सकते है. मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें