9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13:शो में आएंगी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली, खास होगा केबीसी का शानदार शुक्रवार

कौन बनेगा करोड़पति 13 में जल्द ही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा बतौर गेस्ट आने वाले हैं. एक्टर ने एक फोटो शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Kaun Banega Crorepati 13: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) में अब तक कई बड़े सितारे आ चुके है. अब शो पर बिग बी से जुड़े दो खास शख्स आने वाले है. इस बार शानदार शुक्रवार में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) आने वाली हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ- साथ दर्शकों के लिए ये शानदार शुक्रवार वाकई में शानदार होने वाला है. बिग बी ने अपने ट्विटर पर बेहद प्यारी और स्पेशल फोटो शेयर की हैं. इस तसवीर में उनके साथ उनके बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आ रही हैं. तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

अमिताभ बच्चन ने शेयर की खास तसवीर

इस तसवीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने बहुत ही सुन्दर कैप्शन भी दिया हैं. वो लिखते है, ‘बेटियां सबसे प्यारी, उनका ही जहान.’ फोटो में बिग बी ने सूट पहने दिख रहे है. जबकि श्वेता ने ब्लू कलर का आउटफिट और नव्या नवेली नंदा ने ब्लू कलर के ड्रेस के ऊपर ब्लू कलर का ब्लेजर पहना हुआ है.

मीडिया यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन

ट्विटर पर जैसे ही अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर की, वैसे ही यूजर्स के इसपर रिएक्शन आने लगे. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही मजेदार एपिसोड होने वाला है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस एपिसोड का इंतजार नहीं हो रहा. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत ही प्यारी तसवीर है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, इस खूबसूरत फोटो को शेयर करने के लिए शुक्रिया सर.

Also Read: KBC 13: 9 साल के अरुणोदय शर्मा ने कुछ यूं बन्द की अमिताभ बच्चन की बोलती, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

आज के एपिसोड में आएंगे अरुणोदय शर्मा

वहीं, कौन बनेगा करोड़पति के आज के एपिसोड में हिमालच प्रदेश से अरुणोदय शर्मा हॉट सीट पर बैठने वाले हैं. अरुणोदय की हाजिरजवाबी और बातों से अमिताभ बच्चन काफी इंप्रेस हो जाते है. शो के कई प्रोमोज वीडियो सामने आए है, जिसमें ये प्यारा बच्चा बिग बी से खूब सारी मजेदार बातें करता दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें