25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: 9 साल के इस बच्चे ने उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, बिग बी बोले- नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब, VIDEO

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अरुणोदय शर्मा का एक बच्चा हॉट सीट पर आने वाला है. ये बच्चा अपनी हाजिरजवाबी से बिग बी का दिल जीत लेता है. साथ ही बिग बी की नकल भी वो उतारता है.

Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) में स्टूडेंट स्पेशल वीक चल रहा है. हॉट सीट पर बैठकर बच्चे बिग बी से ही सवाल पूछने लगते है. शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें अरुणोदय शर्मा (Arunodai Sharma) नाम का एक बच्चा बिग बी की नकल उतारते दिख रहा है.

कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉटसीट पर हिमाचल के अरुणोदय शर्मा बैठने वाले है. अरुणोदय की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन खूब हंसते हैं. साथ ही उसके हाजिरजवाबी का फैन हो जाते है. एक वीडियो सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में पहाड़ी टोपी पहने अरुणोदय दिख रहे है और वो बिग बी की मिमिक्री करते है.

अमिताभ बच्चन की नकल करते हुए अरुणोदय कहता है, ‘अगर आपने B किया होता तो आप गलत होते. अगर आपने D किया होता तो भी आप गलत होते, लेकिन अगर आपने C किया होता… ये क्या कर दिया मान्यवर आपने.’ अरुणोदय को ऐसा करते देख बिग बी हंसने लगते है.

अरुणोदय शर्मा की बातें सुनकर बिग बी मजाक में कहते है कि ‘हमें नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब. इस सवाल का भी अरुणोदय के पास जवाब होता है. वो कहता है, ‘ऐसा ना बोलिये सर. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट से लेकर यहां तक का मेरा सफर वेस्ट चला जायेगा.’ उसकी बातें सुनकर बिग बी के साथ- साथ ऑडियंस भी हंसने लगती है.


Also Read: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल में हुई जमकर लड़ाई, भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया ने उठाया ये बड़ा कदम

सोनी ने अरुणोदय शर्मा का एक और वीडियो पोस्ट किया है. इसमें अमिताभ बच्चन उससे पूछते है कि, आपको किस तरह के गाने पसन्द है. अरुणोदय इसपर कहते है, मेरे तो करोड़ है ऐसे में मैं बता नहीं सकता. दिन निकल जाएगा सर. तीन-चार बार हूटर बज जाएगा, लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होगी. जिसके बाद वो एक्टर के कहने पर गाना गाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें