12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: Badshah ने इस सुपरस्टार की दीवानगी में रखा अपना नाम ‘बादशाह’, अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में रैपर बादशाह औऱ नेहा कक्कड़ 'शानदार शुक्रिया' एपिसोड में आए थे. इस दौरान बादशाह ने अपने इस नाम के पीछे की वजह बताई.

Kaun Banega Crorepati 13: क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) का फिनाले वीक चल रहा है. इस हफ्ते हर दिन टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शो में आ रहे हैं. बीते दिन सिंगर नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह (Badshah) आए. इस दौरान बादशाह ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने नाम के पीछे का राज बताया.

कौन बनेगा करोड़पति 13 ‘शानदार शुक्रिया’ एपिसोड में नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह बतौर स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आए. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनके साथ खूब मस्ती की. साथ ही कई बातों के बारे में बात की. एक बातचीत के दौरान बिग बी ने बादशाह से पूछा कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, उनके स्टेज के नाम के पीछे का कारण क्या है.

बादशाह ने अपने स्टेज नाम के पीछे के बारे में बताते हुए कहा, “शुरुआत में मेरा एक नाम ‘कूल इक्वल’ था, जो मेरी ई-मेल आईडी थी. फिर मैंने इसे अपने स्टेज नाम के रूप में इस्तेमाल किया. उसके बाद मैं नाम बदलने और एक नए स्टेज नाम की तलाश कर रहा था. मैं शाहरुख सर (शाहरुख खान) का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उस समय के आसपास उनकी फिल्म ‘बादशाह’ रिलीज हुई थी. तब से मेरे स्टेज का नाम ‘बादशाह’ का जन्म हुआ.”

वहीं, कौन बनेगा करोड़पति में नेहा कक्कड़, अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाती हैं. नेहा, बिग बी का हाथ पकड़कर कभी- कभी सॉन्ग गाती है. नेहा जिस अंदाज में गाती है वो सुनकर एक्टर काफी खुश हो जाते है. बिग बी अपना दिल थाम लेते है. गौरतलब है कि इस एपिसोड से पहले सोनी टीवी शो के कलाकार दिशा परमार और मनीष पॉल शो पर आए थे. शो में मनीष ने अमिताभ बच्चन की नकल भी उतारी थी.

Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन का हाथ पकड़कर नेहा कक्कड़ गाएंगी गाना, मनीष पॉल इस वजह से पकड़ेंगे बिग बी के पैर, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें