15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शो शुरू होने के 5 दिनों बाद ही KBC 13 को मिला पहला करोड़पति, ब्लाइंड हिमानी बुंदेला ने जीता 1 करोड़ रुपये

ब्लाइंड कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला शो कौन बनेगा करोड़पति 13' के इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं. क्या ये सात करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगी या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 (Kaun Banega Crorepati 13) का पहला करोड़पति मिल गया है. कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला शो में 7 करोड़ रुपए के सवाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगी. हिमानी बुंदेला का एपिसोड 30-31 अगस्त को प्रसारित किए जाएगा.

वायरल हो रहा है शो का प्रोमो

सोनी टीवी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) का नया प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हिमानी को बधाई देते नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन, हिमानी को कहते हैं कि आप एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं. इसके बाद हिमानी उछल पड़ती हैं.

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ रुपये की राशि जीती है. हिमानी 16वां प्रश्न खेलने जाती है जिसकी जैकपॉट राशि 7 करोड़ है. वो ना सिर्फ इसे प्ले करती हैं बल्कि बिग बी को अपना जवाब लॉक करने के लिए भी कहती हैं. जब बिग बी उन्हें अपने फैसले के बारे में सुनिश्चित होने के लिए कहते हैं, तो हिमानी विश्वास के साथ जवाब देती है, “अगर नीचे गिरी तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है.”

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनी टीवी के आधिकारिक हैंडल पर लिखा गया, ‘खुशीजाज स्वभाव से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन प्रतियोगी, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 (KBC 13) की पहली करोड़पति बन गई हैं. पर क्या वो दे पायेंगी 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब?’

मिल रहा है 10 विजेताओं को 10 लाख रुपए कमाने का मौका

केबीसी के पहले सीजन की तरह इस सीजन में भी आपके पास घर बैठे लखपति बनने का मौका है. केबीसी प्ले अलॉन्ग (Play Along) में लोग घर बैठे ही साथ-साथ सवालों का जवाब दे सकते हैं और लाखों रुपये जीत सकते हैं। इसमें रोजाना हर 10 विजेताओं को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें