Kaun Banega Crorepati 13: फास्टेस्ट फिंगर से लेकर लाइफलाइन तक, अमिताभ बच्चन के शो में होंगे ये 5 बड़े बदलाव
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने हिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के आगामी 13वें सीजन के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाकेदार इंट्री करने को तैयार है.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने हिट गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के आगामी 13वें सीजन के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाकेदार इंट्री करने को तैयार है. यह शो 23 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा. वहीं शो के कई नए नियमों में बदलाव किया गया है. कौन बनेगा करोड़पति का लुक भी काफी अलग होगा. जानें क्या बदलाव होंगे…
नहीं होगा फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक गेम शो में कुल पांच बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले इस बार कोई फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट नहीं है. इसके बजाय प्रतियोगियों से चार विकल्पों के साथ तीन सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे. जो भी इन सभी सवालों के जवाब देगा वह सबसे पहले हॉट सीट पर पहुंचेगा.
ऑडियंस पोल दोबारा शुरू
दूसरा बदलाव जो शो में किया गया है वह यह है कि ऑडियंस पोल वापस आ गया है. चूंकि इस बार स्टूडियो के दर्शक होंगे, इसलिए मेकर्स लाइफलाइन को वापस लेकर आए हैं. प्रतियोगी अब किसी प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ होने पर अपनी राय दे सकेंगे. तीन लाइफलाइन 50-50 , आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन होगा.
सेट का बदला लुक
तीसरा बदलाव जो शो में किया गया है वह यह है कि सेट को एक नया और नया लुक दिया गया है. फर्श को एलईडी के साथ डिजाइन किया गया है. फैन्स को मोटराइज्ड वर्चुअल सीलिंग और गेमप्ले ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे.
Also Read: Super Dancer 4: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के एक महीने बाद सेट पर लौटीं शिल्पा शेट्टी, VIDEO
शुक्रवार को दिखेंगे पॉपुलर सेलेब्स
इस बार अमिताभ बच्चन रीयल लाईफ हीरोज के स्पेशल एपिसोड की मेजबानी नहीं करेंगे. बल्कि शुक्रवार को हम मशहूर हस्तियों को शो में गेम खेलते हुए देखेंगे.
गेम टाइमर का नाम बदला
शो में गेम टाइमर का नाम बदल दिया गया है. अब इसे धुक धुक जी नाम दिया गया है.