19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13: Sony LIV app पर खेलें केबीसी Play Along, ऐसे जीत सकते हैं घर बैठे 1 लाख रुपये, देखें प्रोसेस

कौन बनेगा करोड़पति 13 का प्रीमियर कल सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविजन पर हुआ. दर्शक Sony LIV app पर KBC 13 Play Along का आनंद लेना जारी रख सकते हैं. रात 9 बजे लॉग इन करके भाग ले सकेंगे. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो के दीवानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया कौन बनेगा करोड़पति 13 का प्रीमियर कल सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविजन पर हुआ. कई प्रतियोगी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का सपना देखते हैं, वहीं केबीसी 13 सभी दर्शकों को सोनी लिव ऐप पर केबीसी प्ले अलॉन्ग के साथ हर दिन एक लाख और अन्य पुरस्कार जीतने का मौका देता है. अगर आप भी 1 लाख रूपये प्राप्त करना चाहते हैं, तो Sony LIV app डाउनलोड कर लें.

केबीसी प्ले अलॉन्ग पुरस्कार KBC play along Prizes to be won

SonyLIV ने KBC प्ले अलॉन्ग (Play Along) सेगमेंट लांच किया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति बनाने का ऑफर है. KBC प्ले अलॉन्ग में देशभर के दस विजेता पूरे सीजन में हर दिन 1 लाख रुपये जीत सकेंगे. केबीसी प्ले अलॉन्ग के लिए दर्शक 23 अगस्त को रात 9 बजे से SonyLIV में लॉग इन करके हिस्सा ले सकेंगे.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

यहां बताया गया है कि आप कैसे भाग ले सकते हैं और केबीसी 13 प्ले अलॉन्ग में 1 लाख रुपये जीत सकते हैं:

  • Google Play या ऐप स्टोर से SonyLIV ऐप डाउनलोड करें

  • प्ले अलॉन्ग में भाग लेने के लिए SonyLIV ऐप को सब्सक्राइब करें, सब्सक्राइबर्स को पुरस्कार के रूप में अतिरिक्त लाभ मिलते हैं.

  • होम पेज पर प्ले अलॉन्ग विथ ऑप्शन पर क्लिक करें. खुद को रजिस्टर करें और ऐप पर अपना प्रोफाइल अपडेट करें. आप अपनी भाषा वरीयता – अंग्रेजी या हिंदी भी चुन सकते हैं.

  • केबीसी प्ले अलॉन्ग में भाग लेने का मूल नियम यह है कि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और एक भारतीय नागरिक होना चाहिए. भाग लेने से पहले नियमों को पढ़ें.

  • जैसे ही टेलीविजन पर प्रश्न पूछे जाएंगे, वही आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. आपको बस इतना करना है कि निर्धारित समय में सही प्रश्न का चयन करना है. हालांकि, यदि आपका समय समाप्त हो जाता है या गलत प्रश्न पर क्लिक करते हैं, तो आप केबीसी प्ले अलॉन्ग से बाहर नहीं होंगे.आप अगले प्रश्न के साथ खेलना जारी रख सकते हैं.

  • एक को जवाब जमा करना होगा वरना सिस्टम आपके जवाब को स्वीकार नहीं करेगा. प्रत्येक उत्तर आपको अंक दिलाएगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 200 अंक जीत सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें