22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 2021 Update: निमिशा ने लिया ऑडियंस पोल, जीते 1 लाख 60 हजार रुपये का दिया सही जवाब

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का प्रीमियर 23 अगस्त को किया गया. केबीसी के हॉटसीट पर फिलहाल मध्य प्रदेश के सागर की सब इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार पहुंच गई हैं.

लाइव अपडेट

निमिशा ने लिया ऑडियंस पोल, जीते 1 लाख 60 हजार रुपये

प्रश्न : 1876 में इंप्रूवमेंट इन टेलीग्राफी शीर्षक का पेटेंट किन्हें जारी किया गया था

सही जवाब : एलेक्जेंडर ग्रह बेल

निमिशा ने लिया लाइफ लाइन, लिया फ्लिप दी क्वेश्चन

प्रश्न : बुंदेलखंड के आल्हा और उदल बंधु इनमेंसे किस युद्ध में अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं

जवाब : महोबा की लड़ाई

कमला हैरिस से जुड़े सवाल का निमिशा ने दिया सही जवाब

सवाल : कमला हैरिस ठीक किनके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बनीं और यह पद संभालने वाली पहली महिला बनीं

जवाब : माइक पेन्स

निमिशा ने 50-50 लेकर पार किया पहला पड़ाव, देवदास किरदार से जुड़े सवाल का दिया सही जवाब

प्रश्न : कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है, यह किस फिल्मी किरदार का डायलॉग है

सही जवाब : देवदास

हॉट सीट पर पहुंचीं सागर की सब इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार

केबीसी के हॉटसीट पर मध्य प्रदेश के सागर की सब इंस्पेक्टर निमिशा अहिरवार पहुंच गई हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में इंजिनियरिंग की डिग्री लेने वाली निमिशा, मकरोनिया नगर की रहली महिला सब इंसपेक्टर हैं.

स्वाति श्रीलेखा ने लालंदर(शहतूत) बांध से जुड़े सवाल का दिया सही जवाब

प्रश्न : फरवरी 2021 में भारत ने किस देश के साथ लालंदर(शहतूत) बांध के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

उत्तर : अफगानिस्तान

स्वाति श्रीलेखा ने पार किया दूसरा पड़ाव,जीते 3 लाख 20 हजार रुपये

प्रश्न : एक धर्मसूत्र के अनुसार बह्म, दैव, आर्ष और प्रजापत्य किसके प्रकार हैं

उत्तर : विवाह

स्वाति ने लिया लाइफ लाइन इस सवाल का दिया सही जवाब

प्रश्न : किस हिंदी फिल्म का कोई सीक्वल यानी दूसरा भाग नहीं है

उत्तर : गजनी

वाद्य यंत्र से संबंधित प्रश्न का स्वाति ने दिया सही सवाल

प्रश्न : लगान फिल्म के वीडियो क्लिप से एक प्रश्न पूछा गया कि वो वाद्य यंत्र कौन सा है जो वीडियो में सुनाई दे रहा है

उत्तर : एकतारा

हॉटसीट पर शिक्षिका स्वाति श्रीलेखा

डॉ. नेहा 25 लाख रुपए के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं और उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर शो छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद ओडिशा की शिक्षिका स्वाति श्रीलेखा ने हॉट सीट संभाली है. वह इस गेम को खेल रही हैं.

क्या हिमानी बुंदेला बनेगी इस सीजन की पहली करोड़पति

चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर आगरा की स्कूल टीचर हिमानी बुंदेला बैठी नजर आ रही हैं. हिमानी से अमिताभ बच्चन 1 करोड़ रुपये के लिए 15वां सवाल पूछते दिख रहे हैं. केबीसी के 12वें सीजन में शो को चार करोड़पति मिले थे और सभी महिलाएं थीं. अब इस प्रोमो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि शो को अपनी पहली करोड़पति जल्द ही मिलने वाली हैं, जो एक महिला हैं.

हॉटसीट पर पहुंचीं कटक की स्वाति श्रीलेखा

कटक ओडिशा की रहने वालीं स्वाति श्रीलेखा केबीसी की हॉटसीट पर पहुंच गईं हैं. मनोविज्ञान और अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वालीं स्वाति पिछले 28 साल से पढ़ा रही हैं.

केबीसी प्ले अलॉन्ग पुरस्कार KBC play along Prizes to be won

SonyLIV ने KBC प्ले अलॉन्ग (Play Along) सेगमेंट लांच किया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति बनाने का ऑफर है. KBC प्ले अलॉन्ग में देशभर के दस विजेता पूरे सीजन में हर दिन 1 लाख रुपये जीत सकेंगे. केबीसी प्ले अलॉन्ग के लिए दर्शक 23 अगस्त को रात 9 बजे से SonyLIV में लॉग इन करके हिस्सा ले सकेंगे.

ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं शो

अगर आप अमिताभ बच्चन का शो ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोनी लिव (Sonyliv) ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसमें प्रीमियम मेंबरशिप पर आप शो के प्रीमियर टाइम पर ही इसे देख सकेंगे. लेकिन, अगर आप ऐप की मेंबरशिप नहीं लेते हैं तो शो देखने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा. इसके अलावा आप जियोटीवी पर भी केबीसी देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें