19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 2021 Update: हॉटसीट पर पहुंचीं कटक की स्वाति श्रीलेखा

नैनीताल जिले के रामनगर ब्‍लॉक धनखोला गांव की रहने वाली डा. नेहा बाठला जोशी KBC यानी कौन बनेगा करोड़पती के हॉटसीट पर नजर आ रही हैं.पिछले एपिसोड में नेहा ने 2 हजार रुपये जीते हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

स्वाति श्रीलेखा ने पार किया पहला पड़ाव, ली दूसरी लाइफलाइन

प्रश्न : ओजेन का रसायनिक सूत्र क्या है

जवाब : O 3

स्वाति श्रीलेखा ने लिया ऑडियंस पोल

प्रश्न : जायफल पेड़़ से जायफल के अलावा कौन सा दूसरा मसाला प्राप्त होता है

उत्तर : जावित्री

हॉटसीट पर पहुंचीं कटक की स्वाति श्रीलेखा

कटक ओडिशा की रहने वालीं स्वाति श्रीलेखा केबीसी की हॉटसीट पर पहुंच गईं हैं. मनोविज्ञान और अंग्रेजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने वालीं स्वाति पिछले 28 साल से पढ़ा रही हैं.

उत्तराखंड की डॉ नेहा बाठला ने जीता 12 लाख 50 हजार रुपये

प्रश्न : किस फार्मास्यूटिकल दिग्गज के बारे में कहा गया है, अफ्रीका में, सिप्ला एक मंदिर है और डॉक्टर ........... भगवान हैं

उत्तर : यूसुफ हामीद

नेहा ने तीसरी लाइफलाइन लेकर जीता 6 लाख 40 हजार रुपये

प्रश्न : 2021 में प्रकाशित अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा का क्या नाम है

उत्तर : सच कहूं तो

रासयनिक विज्ञान से जुड़े सवाल का जवाब देकर डॉ नेहा ने पार किया दूसरा पड़ाव

प्रश्न : किस रासयनिक तत्व का नाम एक पति-पत्नी की जोड़ी के नाम पर रखा गया था

जवाब : क्यूरियम

नेहा ने विश्व की सबसे चौड़ी नदी के बारे में जवाब देकर जीता 1 लाख 60 हजार रुपये

प्रश्न : विश्व की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है

जवाब : अमेजन

चक्रवात यास से जुड़े प्रश्न का जवाब देकर नेहा ने जीते 40 हजार रुपये

प्रश्न : कौन सा उष्णकटिबंधीय चक्रवात मई 2021 में भारत के पूर्वी तट से टकराया था

उत्तर : चक्रवात यास

पहला पड़ाव पार करने के लिए डॉ नेहा ने लिया ऑडियंस पोल

प्रश्न : कभी खुशी कभी गम फिल्म का सीक्वेंस किस गाने का हिस्सा है

उत्तर : बोले चूड़ियां

भगवान राम के भाईयों के बारे में जवाब देकर नेहा ने जीते 3 हजार रुपये

प्रश्न : भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का विवाह कहां संपन्न हुआ था

उत्तर : मिथिला

केबीसी 13 के प्रीमियर एपिसोड के पहले कंटेस्टेंट बनें झारखंड के ज्ञान राज

कौन बनेगा करोड़पति 13 के प्रीमियर एपिसोड में ज्ञान राज हॉट सीट पर पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बने. झारखंड के रहने वाले कंटेस्टेंट ने शेयर किया कि वह उन बच्चों को पढ़ाते हैं जिन्होंने कभी अपने गांव से बाहर कदम नहीं रखा है, लेकिन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार भी जीते. उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल बच्चों को पढ़ाने के लिए कई नौकरी के प्रस्तावों को ठुकरा दिया है और उनमें से एक इसरो में भी शामिल हो गया है। ज्ञान ने 3 लाख 20 हजार रुपये जीते.

दिलचस्प होने वाला है शो

शो का अपमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि शो में शो पहली बार एक ऐसे प्रतियोगी को देखने को मिलेगा जो नेत्रहीन (ब्लाइंड) होते हुए भी बिग बी के एक करोड़ वाले सवाल का जवाब देती देखी जाएगी. इस प्रतिभागी का नाम है हिमानी बुंदेला। यह पहली बार है जब शो के मंच पर कोई दृष्टिहीन कंटेस्टेंट कॉन्फिडेंट के साथ देखते हुए अपनी जर्नी लोगों के संग शेयर करेगी.

ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं शो

अगर आप अमिताभ बच्चन का शो ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोनी लिव (Sonyliv) ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसमें प्रीमियम मेंबरशिप पर आप शो के प्रीमियर टाइम पर ही इसे देख सकेंगे. लेकिन, अगर आप ऐप की मेंबरशिप नहीं लेते हैं तो शो देखने के लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा. इसके अलावा आप जियोटीवी पर भी केबीसी देख सकते हैं.

कर्मवीर स्पेशल की जगह शानदार शुक्रवार

अब तक कौन बनेगा करोड़पति के 12 सीजन तक हर शुक्रवार को कर्मवीर स्पेशल शो का प्रसारण होता था. जिसे बदलकर अब इस साल से शानदार शुक्रवार नाम दिया गया है. इस शो में देश के जानें मानें सेलिब्रिटी व सामजिक कार्य गेस्ट के रूप में शामिल होंगे.

डॉ नेहा ने कहा पैसे नहीं सम्मान के लिए KBC में आई

डा. नेहा ने अमिताभ से कहा कि वह पैसों के लिए नहीं बल्कि सम्मान के लिए यहां तक पहुंची हैं.

हॉट सीट पर चम्पावत की डॉ नेहा बाठला

केबीसी 13 की हॉटसीट पर डॉ नेहा बाठला पहुंच गई हैं. नेहा एक वेटनरी ऑफिसर हैं और उत्तरखंड के चम्पावत में रहती हैं. वो पिछले सात साल से पशु चिकित्सा अधिकारी के रुप में सरकारी अस्पताल में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें