19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC Play Along : खेले केबीसी प्ले अलॉन्ग और बनें लखपति, यहां देखें KBC Play Along के आज के विनर्स की पूरी लिस्‍ट

Kaun Banega Crorepati Play Along, KBC Play Along Winner List of 13 november, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का तो हर कोई दीवाना है, और पिछले 20 सालों से उनके शो को होस्ट करने के अंदाज को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस गेम शो को देखकर आप भी घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. यहां देखें 13 नवंबर के 10 लकी विनर्स की लिस्ट.

Kaun Banega Crorepati Play Along, KBC Play Along Winner List of 13 november, Amitabh Bachchan, KBC 12 : कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का तो हर कोई दीवाना है, और पिछले 20 सालों से उनके शो को होस्ट करने के अंदाज को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस गेम शो को देखकर आप भी घर बैठे करोड़पति बन सकते हैं. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा. यहां देखें 13 नवंबर के 10 लकी विनर्स की लिस्ट.

केबीसी प्ले अलॉन्ग 12 नवंबर के विजेता

प्रवीण खान (नई दिल्ली)

सुशील कोनर (मेमारी)

देबार्तो चक्रवर्ती (कोलकाता)

आसिफ खान (नई दिल्ली)

कृष्ण लाल( राजस्थान)

अनमोल नारायणलाल (अकोला)

दिनेश कुमार (पटना)

निखिल वसानी (अमरेली)

अशिष पदम (पठानकोट)

आशिष चव्हाण ( पुणे)

नाजिया नसीम बनी हैं केबीसी 12 की पहली करोड़पति

नाजिया के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी वर्ष 2000 से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रही थी. उन दिनों मोबाइल का जमाना नहीं था. टेलीफोन बूथ से जाकर शो में भाग लेने के लिए नंबर मिलाती थी. हर बार उसे निराशा हाथ लगी. बावजूद इसके, उसने हिम्मत नहीं हारी. नाजिया के माता-पिता ने भी उनका हौसला बढ़ाया.

How to Register For KBC Play Along 2020

मोबाइल पर प्‍ले स्टोर से सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा. मेनू से “केबीसी प्ले अलॉन्ग” पर क्लिक करना होगा. Google या फेसबुक अकाउंट का उपयोग कर लॉगिन करें. नियम और शर्तों के लिए स्‍वीकृति दे. भाषा चुनें. ‘प्‍ले नाऊ’ ऑप्‍शन पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस रजिस्टर करें. जरूरत पड़ने पर केबीसी आपसे संपर्क कर सकती है. लिंग, उम्र, व्यवसाय और शिक्षा से संबंधित प्रश्नों सहित प्रोफ़ाइल संबंधी प्रश्नों के उत्तर दें. कृपया ध्यान दें कि ये प्रश्न अनिवार्य हैं और प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए खिलाड़ी को 20 अंक दिए जाएंगे.

ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along

इसके लिए आपको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा. इसी एप के जरिए आप गेम खेल सकते हैं और हर रोज 10 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस बार खास बात यह भी है कि आप टीम बनाकर भी खेल सकते हैं. आप अपने दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों को इन्‍वाइट कर सकते हैं. टीम के सभी सदस्यों का स्कोर टीम का कुल स्कोर होगा. हर रोज एक टीम को भी विजेता चुना जाएगा जिसे एक लाख रुपये दिए जायेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें