कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 13) के 13वें सीजन का आगाज आज 23 अगस्त से हो रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के अंदाज का तो हर कोई दीवाना है, इसके बाद जब वो इस शो को होस्ट करते हैं तो लोगों की निगाहें इसी पर टिकी रहती हैं की महानायक अगला सवाल कौन सा करेंगे. KBC Play Along (Play Along option on SonyLIV app) के तहत हर दिन 10 लखपति को चुना जाएगा. इस बार Har Din 10 Lakhpati बनने का मौका आपके पास होगा.
केबीसी प्ले अलॉन्ग पुरस्कार KBC play along Prizes to be won
SonyLIV ने KBC प्ले अलॉन्ग (Play Along) सेगमेंट लांच किया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति बनाने का ऑफर है. KBC प्ले अलॉन्ग में देशभर के दस विजेता पूरे सीजन में हर दिन 1 लाख रुपये जीत सकेंगे. केबीसी प्ले अलॉन्ग के लिए दर्शक 23 अगस्त को रात 9 बजे से SonyLIV में लॉग इन करके हिस्सा ले सकेंगे.
ऐसे खेल सकते हैं KBC Play Along
यहां बताया गया है कि आप कैसे भाग ले सकते हैं और केबीसी 13 प्ले अलॉन्ग में 1 लाख रुपये जीत सकते हैं:
-
Google Play या ऐप स्टोर से SonyLIV ऐप डाउनलोड करें
-
प्ले अलॉन्ग में भाग लेने के लिए SonyLIV ऐप को सब्सक्राइब करें, सब्सक्राइबर्स को पुरस्कार के रूप में अतिरिक्त लाभ मिलते हैं.
-
होम पेज पर प्ले अलॉन्ग विथ ऑप्शन पर क्लिक करें. खुद को रजिस्टर करें और ऐप पर अपना प्रोफाइल अपडेट करें. आप अपनी भाषा वरीयता – अंग्रेजी या हिंदी भी चुन सकते हैं.
-
केबीसी प्ले अलॉन्ग में भाग लेने का मूल नियम यह है कि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। भाग लेने से पहले नियमों को पढ़ें.
-
जैसे ही टेलीविजन पर प्रश्न पूछे जाएंगे, वही आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे. आपको बस इतना करना है कि निर्धारित समय में सही प्रश्न का चयन करना है. हालांकि, यदि आपका समय समाप्त हो जाता है या गलत प्रश्न पर क्लिक करते हैं, तो आप केबीसी प्ले अलॉन्ग से बाहर नहीं होंगे.आप अगले प्रश्न के साथ खेलना जारी रख सकते हैं.
-
एक को जवाब जमा करना होगा वरना सिस्टम आपके जवाब को स्वीकार नहीं करेगा. प्रत्येक उत्तर आपको अंक दिलाएगा. इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 200 अंक जीत सकते हैं.
Posted By: Shaurya Punj