KBC 13 Registration, 17 May 2021 Question: दादा साहब फाल्के पुरस्कार से जुड़े इस सवाल का दें सही जवाब, मिलेगा मौका हॉट सीट पर बैठने का, ऐसे करें शो के लिए रजिस्ट्रेशन

KBC 13 Registration, 17 May 2021 Question : केबीसी के 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन खोल दी गई हैं. 10 मई को इस सीजन के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछा गया, जो पराक्रम दिवस से जुड़ा हुआ था. आगे चलकर कोरोना वायरस की वैक्सीन, स्वेज नहर, और तुलसी पौधे के अलावा ओलंपिक खेलों से जुड़े सवाल भी सीजन 13 में रजिस्टर करने के लिए पूछे गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 10:47 PM

केबीसी के 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन खोल दी गई हैं. 10 मई को इस सीजन के रजिस्ट्रेशन के लिए पहला सवाल पूछा गया, जो पराक्रम दिवस से जुड़ा हुआ था. आगे चलकर कोरोना वायरस की वैक्सीन, स्वेज नहर, और तुलसी पौधे के अलावा ओलंपिक खेलों से जुड़े सवाल भी सीजन 13 में रजिस्टर करने के लिए पूछे गए. आज जो सवाल पूछा गया है, वो इस सीजन के रजिस्ट्रेशन का आठवां सवाल है और ये जुड़ा है दादा साहब फाल्के पुरस्कार से.

आज का सवाल

Q. 2021 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया

A) कमल हसन

B) धर्मेंद्र

C) जितेंद्र

D) रजनीकांत

इस सवाल का सही जवाब रजनीकांत है

ये था 16 मई का सवाल

Q. इनमें से किस राज्य में लगातार ‘रावत’ उपनाम वाले तीन मुख्यमंत्रियों ने कार्यभार संभाला है?

A) उत्तराखंड

B) हरियाणा

C) हिमाचल प्रदेश

D) झारखंड

इस सवाल का सही जवाब उत्तराखंड है

ऐसे मिलेगा केबीसी की हॉटसीट तक पहुंचने का मौका

केबीसी सीजन 13 में जो लोग पहुंचना चाहते हैं, उन्हें चार पड़ावों से गुजरना होगा। पहला पड़ाव में रजिस्ट्रेशन के बाद चुने गए प्रतियोगियों को एक टीम द्वारा कुछ नियमों के तहत शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. दूसरे पड़ाव में शॉर्टलिस्ट प्रतियोगियों से कुछ सवाल किए जाएंगे। अगर निर्धारित समय सीमा में प्रतियोगी सही जवाब दे पाते हैं, तो उन्हें अगले पड़ाव की ओर भेजा जाएगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version