Kaun Banega Crorepati 13 Registration : ‘मुजीब वर्ष’ से जुड़े सवाल का दें सही जवाब, ऐसे करें शो के लिए रजिस्ट्रेशन
Kaun Banega Crorepati 13 Registration : कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट की जाने वाले इस गेम शो का हिस्सा हर आम इंसान बनना चाहता है. ये शो उन सपनों को सच करने का एक जरिया है. अब अगले सीजन के आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. बस आपको आज शो के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना है.
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट की जाने वाले इस गेम शो का हिस्सा हर आम इंसान बनना चाहता है. ये शो उन सपनों को सच करने का एक जरिया है. अब अगले सीजन के आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. बस आपको आज शो के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना है. आज शो में पांचवां सवाल पूछा गया है. आज केबीसी में मुजीब वर्ष से जुड़ा सवाल पूछा गया है
आज का सवाल
Q. किस देश ने अपने प्रमुख नेता के जन्म शत्ब्दी के सम्मान में 2020-21 को मुजीब वर्ष घोषित किया है ?
A) पाकिस्ताम
B) मलेशिया
C) बांग्लादेश
D) मालदीव
इस सवाल का सही जवाब बांग्लादेश है
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sonyliv वेबसाइट या एप पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिये भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से कॉन्टेक्ट किया जाएगा. SonyLlV के जरिए ऑडिशन में प्रतिभागी का जेनरल नॉलेज टेस्ट किया जाएगा और उन्हें अपना एक वीडियो बनाकर भेजना होगा. लास्ट राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू लिया जाएगा.
क्यों खास है अमिताभ का ये शो?
रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल 10 मई को पूछा गया. केबीसी का हर सीजन लोगों के लिए आशा की किरण लाता है. ना जाने कितने लोगो को इस शो ने लखपति और करोड़पति बनाया है. अमिताभ बच्चन का इस शो को होस्ट करना इसे और भी लोकप्रिय बनाता है
सोनी टीवी पर होगा केबीसी 13 का प्रसारण
अमिताभ बच्चन का ये शो सदाबहार शो है. हर साल इसे लाखों लोगों का प्यार मिलता है और देश के कोने-कोने से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए आते हैं. इस बार भी कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा.
Posted By: Shaurya Punj